शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से आज पांच मरीजों ने दम तोड़ा है। पिछले एक महीने में 24 घंटों में पांच मौतें आज ही हुई है। अब तक पांच से कम मौतें हो रही थी। इनमें से तीन मौतें तो जिला मंडी में ही हुई है जहां पर इन दिनों उपचुनावों को लेकर छोटी-बड़ी जनसभाएं हो रही हैं। इन पांच मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3688 तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से मरने वाली सभी मरीज महिलाएं हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 87 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 108 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 1345 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कांगड़ा में 60 साल की एक महिला को उच्च रक्तचाप की समस्या थी । उसे मधुमेह की भी दिक्कत थी। उसे कोविड हो गया व उसकी हालात बिगड़ती गई व उसने दम तोड़ दिया। शिमला में 65 साल की एक महिला को किडनी की समस्या थी। वह मधुमेह और उच्च रक्त चाप से भी ग्रसित थी। कोविड न्यूमोनिया होने के बाद उसकी मौत हो गई।
मंडी में 90 साल की एक महिला को उच्च रक्तचाप के अलावा सांस की बीमारी थी। कोविड होने के बाद उसकी तकलीफ बए़ती गई और उसने दम तोड़ दिया।
इसके अलावा एक 75 साल की महिला मधुमेह की समस्या थी। उसे कोविड हो गया व उसकी हालात लगातार बिगड़ती गई और अचानक दिल की गति रुकने की वजह से उसकी मौत हो गई। मंडी में ही 52 साल की एक महिला उच्च रक्तचाप, मधुमेह से ग्रसित थी। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। कोविड होने के बाद उसकी हालात बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मंडी में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 438 तक पहुंच गया है जबकि शिमला में कोरोना संक्रमण से अब तक 636 और कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1098 मौतें हो चुकी है।
(90)