शिमला/नई दिल्ली।मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी व कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को पूछताछ के लिए सम्मन जारी कर दिया है। इडी ने प्रतिभा सिंह को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है।ऐसे में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का परिवार व उनकी कुर्सी पर संकट मंडराता नजर आ रहा है।इस केस में इडी ने मुख्यमंत्री के एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को अरेस्ट किया था ।चौहान इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं।इडी के फरमान के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र खेेमे में हलचल मची हुई है।
चूंकि प्रतिभा सिंह व वीरभद्र सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली हैै, ऐसे में पूछताछ के दौरान इडी पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को अरेस्ट भी कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर उनके पुत्र व हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह की गिरफ्तारी को भी कोई नहीं रोक सकता।उसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का खुद का नंबर आ जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
हालांकि बीते रोज मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।इसके अलावा बैक चैनल में भी बहुत से प्रयास हो रहे हैै। लेकिन इडी ने जिस तरह के तेवर अपनाए हैं उससे लगता नहीं कि उन्हें राहत मिलेगी।
आनंद चौहान ने चार दिन के इडी रिमांड पररहने के बाद अदालत को बताया था कि उसे टॉर्चर किया गया। लेकिन इडी ने बीते रोज अदालत में दिए अपने जवाब में आनंद चौहान के सारे इल्जामों को नकार दिया।इडी ने कहा कि आनंद चौहान सब कुछ नहीं बता रहा है।
इडी मुख्यमंत्री के 6.03करोड़ रुपए के मामले में जांच कर रही हैं।इडी का मानना है कि ये मनी लांड्रिंग का केस है।
इसी मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है व सीबीआई मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है।लेकिन सीबीआई ने उन्हें अरेसट नहीं किया क्योंकि वीरभद्र सिंह को अदालत से प्रोटेक्शन मिला हुआ था। लेकिन इडी केमामले में ऐसा नहींहुआ हेे। दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी अर्जी पर 29 जुलाई को सुनवाई होनी है।लेकिन तब तक अगर प्रतिभा सिंह या किसी और को अरेस्ट कर दिया तो इडी का केस मजबूत हो जाएगा।
उधर आनंद चौहान की जमानत अर्जी प सुनवाई कल होनी है।
(0)