नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग मामले में पवर्तन निदेशालय ने करीब छह घंंटें तक मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी व पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह से पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। प्रतिभा सिंह शाम सात बजे के करीब इडी कार्यालय से बाहर आईं।इडी ने उन्हेंं गिरफ्तार नहीं किया। पत्नी सेपूछताछ के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी से मिलने गए। इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पूरा परिवार सीबीआई , इडी व आयकर विभाग के राडार पर है।कांग्रेस की पूव्र सांसद प्रतिभा सिंह से इडी की पूछताछ के कई मायने रखती है। इसके बाद उनके दोनों बच्चों व खुद मुख्यमंत्री से इडी पूछताछ कर सकती है।
प्रतिभा सिंह सुबह 11 बजे के बाद इडी कार्यालय पहुंची थी। उन्हें इंटरवल के बाद आने को कहा गया व करीब अढाई बजे के बाद जब वो दोबारा इडी कार्यालय पहुंची तो इडी के अफसरों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ शाम सात बजे तक चली।
जैसे अंदेशा जताया जा रहा था कि इडी उन्हेंं गिरफ्तार कर सकती है,ऐसा नहीं हुआ।इससे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को तात्कालिक तौर पर भारी राहत मिली हैं। इडी उन्हें दोबारा पूछताछ को बुलाएगी या नहीं ये अभी साफ नहीं हुआ है।फिलहाल इडी अब दिल्ली हाईकोर्ट में 24 तारीख को स्टेट्स रिपोर्ट पेश करनी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनका पूरा करीबी अमला दिल्ली में हैं।
उधर, इडी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को पटियाला हासउ कोर्ट में पेश किया । अदालत से चौहान को कोई राहत नहीं मिली। सूत्रों के मुताबिक अदालत ने चौहान को 22 तक न्यायिक हिराासत में भेज दिया है।उनकी न्यायिक हिरासत मंगलवार को खत्म हो गई थी।चौहान एक अरसे से न्यायिक हिरासत में है। इस मामले वही एक आरोपी है जो जेल में है।
अब ये मामला महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है। कांग्रेस आलाकमान को ये भी तय करना है कि आगामी चुनाव मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कमान में लड़ा जाना है या कुछ और सोचा जाएगा। समझा जा रहा है कि राहुल गांधी से इन मसलों पर कोई बातचीत हो सकती है।
(0)