नई दिल्ली/शिमला।वीबीएस कांड व आय से अधिक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को समय देने से इंकार कर दिया है। मामले की सुनवाई अब कल मंगलवार को दोपहर बाद के लिए निर्धारित कर दी गई है।
इस मामले की सुनवाई आज दिल्ली हाईकोर्ट में हुई। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से पैरवी करते हुए उनके वकीलों ने कहा कि चूंकि उनके जवाब को रिकार्ड पर नहीं लाया गया ,इसलिए उन्हें इस मामले में समय दिया जाए। इस पर अदालत ने समय देने से इंकार कर दिया और मामले की सुनवाई मंगलवार दोपहरबाद को निर्धारित कर दी। अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी।मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने विभन्न पार्टियों को फटकार भी लगाई।
गौरतलब हो कि दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई की रेड़ के बाद हिमाचल हाईकोर्ट की ओर से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को दी गई राहतों पर फैसला होना है।हिमाचल हाईकोर्ट ने वीरभद्र सिंह को अरेस्ट करने से पहले अदालत से सहमति लेने के लिए सीबीआई को आदेश दिए है।
सीबीआई ने इन राहतों को पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को हिमाचल हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट को स्थानांतरित कर दिया था।अब मामला मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है।
(0)