रजनीश शर्मा
हमीरपुर ।विधानसभा चुनावों में भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरे प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले कांग्र्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने उनके चुनावी हलके में पूर्व की वीरभद्र सरकार की ओर से शुरू किए विकास के कामों को रोक देने का जयराम सरकार पर संगीन इल्जाम लगाया हैं।
राणा ने हमीरपुर में अपने इल्जामों को मजबूती देने की खातिर मीडिया से रूबरू होकर ऐसे कामों की एक सूची भी जारी की। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार ने करोड़ों रुपए के विकास कार्य शुरू किए ।
बीजेपी सरकार बनते ही 69.75 लाख से बनने वाली तपाहल मंडेहतर सड़क का काम 15 मीटर की दूरी पर रोक दिया गया । ऊहल मेन 1.62 करोड़ रुपए से बन रहे रेस्ट हाउस का टेंडर रद्द कर दिया गया। राणा ने कहा कि 5 करोड़ से बनने वाली जट्टा दी धार- थाना टिककर सड़क व 2.47 करोड़ रुपए से बनने वाली धैल- नागलंबर सड़क के टेंडर भी बीजेपी सरकार के आते ही रद्द कर दिए गये। इसी तरह से सुजानपुर टाउन हाल , अस्पताल आवासीय भवन , जैसे कामों के टेंडर भी रद्द कर दिए गये । सुजानपुर में बीजेपी हार का बदला लेने के लोगों को तंग कर रही है । राजेन्द्र राणा ने कहा कि जिन बूथों पर बीजेपी पिछड़ी है वहाँ पाँच -पाँच दिन बाद पानी की सप्लाई मिल रही है ।
कभी धूमल के सखा रहे राणा ने कहा लोग चुप नहीं बैठगे बल्कि अगले साल हो रहे लोक सभा चुनाव में भी सुजानपुर के लोग बीजेपी को सबक सिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जयराम सरकार राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है। बीजेपी अगर मंजूर विकास कार्यों में अडंगा लगाती है तो सुजानपुर की जनता सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी । राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि कुछ भाजपा के लोग सरकार व विभागों के अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बना कर पूर्व सरकार के समय अवार्ड हुए टेंडर रदद करवा रहे हैं । इससे सुजानपुर के लोगों को परेशानी हो रही है । विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता पर काबिज हुई है तब से सारे विकास कार्य बाधित पड़े हुए हैं। अपनो को लाभ देने के लिए शुरू हो चुके कामों में भी अड़चन डाली जा रही है । समय आने पर ऐसे नेताओं के नाम भी उजागर किए जाएगे।
।
(4)