शिमला।81 साल के हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अपनी बीवी व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के प्रति प्याार आज सबके सामने उमड़ पड़ा। उमड़ा भी ऐसे कि सभी दंपतियों के लिए ये प्रेरणा जैसा है।
मौका उनकी बीवी प्रतिभा सिंह के जन्मदिन का था। मुख्यमंत्री की बीवी का जन्मदिन हो और जश्न न हो ऐसे भला कैसे हो सकता है। जश्न भी मना और केक भी कटी । लेकिन सबसे प्यारा पल वो रहा जब वीरभद्र सिंह ने अपनी बीवी की ओर अपने हाथों से केक का निवाला बढ़ाया। चारों ओर उनके वफादार थे।
जो देखने वाली चीज थी वो थे दोनों मियां-बीवी के चेहरे पर उमड़े भाव। सीबीआई पूछताछ से बेशक दोनों परेशान हो लेकिन इस मौके पर दोनों खुश नजर आए।
कैप्शन-फोटो में उनके चेहरों के भाव देखेे जा सकते हैै
(0)