शिमला। देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तीर्थ सिंह ठाकुर ने बीती रात हिमाचल के सिरमौर जिले के एक छोटे से गांव में बिताई। इस गांव से जस्टिस ठाकुर का बेहद गहरा नाता है।नाता क्या, उनकी सुसराल इस गांव में हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लालकिले की प्राचीर से दिए गए भाषण के बाद मोदी के भाषण पर उनके बयान से उपजी चर्चा के बाद जस्टिस ठाकुर हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है।
इस कड़ी में बुधवार को वो अपनी धर्मपत्नी संग चंडीगढ़ पहुंचे और पीजीआई में रिश्ते में उनके सुसर, का कुश्लक्षेम पूछा। इसके बाद सड़क मार्ग से वो सिरमौर की ओर रवाना हो गए।सिरमौर में राजगढ़़ के मड़योग में पहुंचने पर स्थानीय लोगों व प्रशासन ने उनका स्वागत किया।
डीसी सिरमौर बी सी बड़ालिया और महिला एसपी सोम्या सांबशिवन ने उन्हें व उनकी धर्मपत्नी को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।इसके बाद वो अपने ससुराल गांव दाड़ो देवरिया की ओर रवाना हो गए़।
गांव में लोगों ने परंपरागत तरीके से उनका खूब स्वागत किया । जस्टिस ठाकुर 19 तारीख को जिला शिमला के घंडल नामक स्थान पर ज्यूूडिशियल अकादमी का उदघाटन करेंगे। इसके बाद वो 20 तारीख को हिमाचल प्रदेश विवि में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में शिरक्त करेंंगे।विवि की ओर से उन्हें मानद उपाधि भी दी जाएगी।
यहां देखें जस्टिस ठाकुर की ससुराल की यात्रा की चंद तस्वीरें-
(0)