शिमला। स्किल इंडिया के तहत हिमाचल प्रदेश कौशल प्रतियोगिता 2018 के आॅटो मोबाइल टैक्नॉलॉजी प्रतियोगिता की राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में सात छात्रों ने रीजनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाजी मार ली है। इन सात छात्रोें में से शिमला जोन से आईटीआई शिमला के छात्र अंकुश कुमार और रवि को चयनित किया गया है, जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के छात्र रजत कुमार का चयन हुआ है।
इसके अलावा कांगड़ा जोन से राजकीय आईटीआई नैहरनपुखर के जसविंदर सिंह व स्पर्श ,मंडी जोन से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रजनीश और विरेंद्र कुमार चयनित हुए है। यह प्रतिस्पर्धा आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चौड़ा मैदान शिमला में आयोजित की गई । यह सभी चयनित छात्र अब जयपुर में होने वाले क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जहां पर विभिन्न राज्यों के छात्र प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यहां चयनित होने वाले छात्रों का मुकाबला राष्ट्रीय स्तरीय पर होगा व उसके बाद रशिया के कजान में अंतराष्टÑीय मुकाबले होेंगे।
इस मौके पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को आजीविका उपलब्ध करवाने व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है, जिसके लिए बजट में 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहता हुनरमंद युवा जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष है को 40 लाख रुपये तक के ऋण पर तीन वर्ष के लिए पांच प्रतिशत ब्याज उपदान है तथा अन्य सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कौशल भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है व इस सोच को ग्रामीण स्तर तक ले जाना आवश्यक है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि 640 करोड़ रुपये की एक बड़ी योजना एशियन डवैल्पमेंट बैंक के सहयोग से चलाई जाएगी, जिसके तहत आगामी पांच वर्षों में लगभग 65 हजार युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आगामी तीन माह के अंदर लगभग 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास तकनीकी शिक्षा संस्थानों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं तक पहुंचाना भी अति आवश्यक है, ताकि बेरोजगार ग्रामीण युवकों को रोजगार मिल सके। उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला के राज्य में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि स्किल इंडिया के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश में लगभग 680 विभिन्न प्रतिभागियों ने जोनल स्तर पर भाग लिया। लगभग 81 प्रतिभागी विभिन्न कार्यों से संबंधित इन प्रतियोगिताओं में जीतकर आए हैं, जिनका मुकाबला राज्य स्तरीय के उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के विजेता का मुकाबला रूस के कजान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों से होगा।
इस मौके पर एशियन डवैल्पमेंट बैंक के इंडिया हैड और परियोजना अधिकारी फुक यांन चांग ने कहा कि प्रदेश में कौशल विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने व इसे और अधिक विस्तार देने के लिए एशियन डवलपमेंट बैंक पूरा सहयोग दे रहा है।
SEE PICS:
(2)