शिमला। कोरोना विषाणु के पहली बार दस्तक देने से लेकर अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों के तमाम रेकार्ड तोडते हुए 24 घंटों में 26 मौतें हो गई। इनमें पांच व दस साल की बच्चियों से लेकर 88 साल के बुजुर्ग शामिल है।प्रदेश में कोरोना का कहर बुरी तरह से मार कर रहा है।इतने मौतें होने से पूरा प्रदेश सहम गया है।प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकडा 1267 तक पहुंच गया है जबकि कुल मामले 84 हजार को पार कर गए है। सक्रिय मामले 12 हजार के पार पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 9 मौतें जिला कांगडा में हुई है जबकि हमीरपुर में 7 और शिमला में छह मौतें हुई है।इसके अलावा हमीरपुर में एक और सिरमौर में दो मौतें हुई है।कांगडा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा
330 नए मामले सामने आए है और सक्रिय मामले तीन हजार के समीप पहुंच गए हैं।
कांगडा में खून की कमी से ग्रसित एक पांच साल की बच्ची के कोरोना की चपेट में आ जाने की वजह से उसकी मौत हो गई जबकि हमीरपुर में दस साल की बच्ची ने दम तोडा है।
कांगडा में 80 साल के बुजुर्ग के अलावा 49 साल की महिला व एक 49 साल के अन्य मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जबकि एक साठ साल के मरीज जिसे मधुमेह की शिकायत थी को कोविड होने की वजह से उनकी हालत बिगडती गई व चारों ने दम तोड दिया। 35 साल के और 46 साल के दो मरीज को कोविड न्यूमोनिया हो गया व उनकी भी मौत हो गई।इसी तरह 88 व 57 साल की दो अन्य महिलाओं ने भी दम तोडा है।कांगडा में मरने वालों का आंकडा बढकर 295 तक पहुंच गया है।
हमीरपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों में अचानक बढोतरी हुई है।पिछले 24 घंटों में सात मौतें हो गई हैं।हमीरपुर में दस साल की बच्ची के अलावा 63 साल, 50 साल,70 साल व 62 साल की उम्र की महिलाओं ने दम तोडा है।इन सभी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और इन चारों ने अलग -अलग समय में दम तोड दिया। इसके अलावा 75 साल और 36 साल के दो मरीजों की भी मौत हुई है।
जिला शिमला में छह कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोडा है।इनमें 21 साल की युवती भी शामिल है। इसके अलावा 80 साल,68 साल,55 साल, 53 साल और 45 साल के पांच और मरीजों की मौत हुई है। इन सभी को कोविड न्यूमोनिया होने की वजह से सांस लेने में तकलीफ होती रही और मौत हो गई।
जिला सिरमौर में 72 साल की महिला और 50 साल के एम मरीज के सांस लेने में तकलीफ होती रही व इन दोनों ने भी दम तोड दिया । मंडी में 65 साल के एक मरीज ने दम तोडा है।
जिला शिमला में मरने वालों का आंकडा 315 तक पहुंच गया है जबकि कांगडा में 295 मौतें हो गई है।सिरमौर में 51, मंडी में 154 और हमीरपुर में 69 मौतें हो चुकी है।जिला सोलन में मरने वालों की संख्या 85 तक पहुंच गई है।
बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1189 नए मामले समने आए हैं व इनमें से सबसे ज्यादा 330 मामले जिला कांगडा में सामने आए हैं। जिला सोलन में 216,मंडी में 135,ऊना और सिरमौर में 112-112 जबकि चंबा में 84 नए मामले सामने आए हैं।इसके अलावा हमीरपुर में 83,शिमला में 59,बिलासपुर में 44,कुल्लू में 10 और लाहुल स्पिति में 4 नए मामले सामने आए हैं।
जिला कांगडा में सक्रिय मामले बढकर 2926 तक पहुंच गए है। पदेश में सक्रिय मामलों का आंकडा 12246 तक पहुंच गया है।जबकि कुल मामले 84 हजार 65 तक पहुंच गए है।
(29)