शिमला।एक युवा साधू बाबा ने प्रदेश की वीरभद्र सिेंह सरकार की पुलिस पर सनसनीखेज इल्जाम लगायाा है कि 11 तारीख की शाम को उसपर लंबीधार नामक स्थान पर स्थानीय लोगों ने पुलिस सुरक्षा के बीच हमला बोल दिया।अगर वो मौके से फरार नहीं होता तो उसे वो मौत के ही घाट उतार देते। उसने हमला करने वालों सनसनीखेज इल्जाम लगा दिया ये लोग नशे का धंधा करते है और वो इसके खिलाफ था।इसलिए वो उसे नेस्तनाबूद कर देना चाहते थे।इससे पहले भी 2006 में यहां पर एक बाबा का मर्डर हो चुका है।
युवा बाबा ने त्रिगुणातीत शिक्षा चेरिटेेबल ट्रस्ट का चेयरमैन होने का दावा करते हुए कहा कि हमला करने वालों के खिलाफ 11 तारीख से लेकर अब तक कोई कार्रवई नहीं की गई है। युवा बाबा स्वामी सेमदास ने राजधाानी में आयोोजित संवाददााता सम्मेलन में कहा कि वो 12 तारीख से लेकर अब तक आईजीएमसी में दाखिल रहा और अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटाखटा देगा।इन्हें अरेस्ट किया जाना चाहिए।
बाबा ने जिन्हा परिवार के लोगों के अलावा दिल्ली पुलिस के एक शख्स पर समेत आठ लोगों पर जानलेवा हमला करने का इल्जाम लगाया है।ये पूछे जाने पर कि जब उस पर हमला हुआ तो उसे पुलिस ने बचाया नहीं,बाबा बोला वो पचास थे ऐसे में तीन पुलिस वाले क्या कर लेते । उनके हाथ में न डंडा था और नहीं कोई और हथियार।वो किसी तरह मौके से फरार हो गया और रात को 11 बजे तक जंगल में भटकता रहा।इसके बाद वो 12 तारीख को आईजीएमसी में दाखिल होगया। उसने पुलिस को बयान भी दिया।
रामानंद संप्रदाय से जुड़े होने का दावा करते हुए इस युवा बाबा ने कहा कि वो लंबीधार में वह गउसदन चलाता था वहां पर 20 -25 गाएं थे।।ये सब वन विभाग की जमीन पर बना था।वन विभाग ने इसे ढहा दिया।अब ये गाएं वहीं कहीं सड़क पर भटक रही हैं।
इस युवा बाबा ने कहा कि ये लोग अब उसके खिलाफ अफवाहें उड़ा रहें कि मैं नशे का काम करता था और नशा लेता है। बाबा ने चुनौती दी कि अगर उसके जिस्म जरा सा भी नशा मिलता है तो वो कुझ भी झेलने को भी तैयार है।
बाबा ने कहा कि उसका किसी साध्वी से कोई लेना देना नहींं है। ये साध्वी किसी और पंचायत में रहती है। स्थानीय लोगों की ओर से इलजाम लगाया जा रहा था कि इस बाबा का इस साध्वी से कोई कनेक्शन नहीं है।
यही नहीे इस बाबा ने ये भी कहा कि इस सारे कांड के पीछे लोगों को स्थानीय राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है।ये पूछे जाने पर कि वो सीएम वीरभद्र सिंह ,मंत्री स्टोक्स या नेता प्रतिपक्ष धूमल के लोग है,इस पर बाबा बोला ”नो कमेंट’। बाबा ने कहा कि उस पर हमलाकरने वाले लोग राज्यपाल व सीएम को भी गुमराह कर रहे है।
बहरहाल वकील संग संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे बाबा ने राज्य पुलिस की कारगुजारी के अलावा नशेे के कारोबार और गुंडई को उजागर किया है।ये बाबा महाराष्ट्र का रहने वाला है। इसके बाद वो यहां पर आ गया।यहां किसके कहने पर आया,ये किसी को मालूम नहीं हैं।
(0)