शिमला। करीब ढाई सप्ताह चंडीगढ़ में पीजीआइ में दाखिल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ठीक होकर आज वापस राजधानी लौट आए हैं। उन्हें जयराम ठाकुर सरकार ने खासतौर पर हेलीकाप्टर मुहैया कराया था व
वह दोपहर को हेलीकॉप्टर से अनाडेल हवाइपटटी पर उतरे व वहां से गाड़ी में अपने घर हालीलॉज पहुंचे।उनके आगमन पर उनके समर्थकों हालीलॉज पहुंच गया व उनका कुश्लक्षेम पूछा।
डाक्टरों ने वीरभद्र सिंह को आराम करने की सलाह दी है। याद रहे पांच अक्तूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री व वीरभद्र सिंह के पार्टी राजनीतिक विरोधी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ बुजुर्ग नेता सुखराम उनके मिलने पीजीआइ पहुंचे गए थे । वहां पर दोनों नेताओं ने आपस मेंं एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछा था।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें हेलीकाप्टर मुहैया कराने को लेकर पूछे सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि वह कई दिनों तक पीजीआइ में रहे है अब स्वस्थ होकर आए है। वह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है। डाक्टरों ने वीरभद्र सिंह को सलाह दी थी कि वह सड़क मागर्् से न जाए। इस िलए सरकार ने उन्हें मानवीय आधार हेलीकाप्टर मुहैया कराया।
(2)