शिमला। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में बाहरी राज्यों के लोगों को बाहर रखने के लिए जयराम सरकार संविधान के अनुच्छेद 371 के इस्तेमाल को लेकर पड़ताल करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान वामपंथी विधायक राकेश सिंघा की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्न के जवाब में सदन को यह भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 371 का इस्तेमाल किया जा सकता है इस बावत उनके पास अभी कोई जानकारी नहीं है वह पड़ताल कर इस पर गौर करेंगे।
सिंघा ने कहा कि रोजगार के मौके लगातार सिकुड़ रहे है। हिमाचलियों को रोजगार सुनिश्चित हो इसके लिए आंध्रप्रदेश की तरह अनुच्छेद 371 का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। बाकी जितने भी कदम उठाए जा रहे है उनसे बात नहीं बनेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक विनय कुमार के प्रश्न के जवाब में पिछले दो सालों में विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर 136 बाहरी राज्यों के लोगोें को नौकरी दी है जबकि 12 बाहरी राज्यो के लोगों को आउटसोर्स पर नौकरी दी गई है। सिंघा ने कहा कि 12 बाहरी राज्यों के लोगों को आउटसोर्स पर नौकरी देने से साबित हो गया है कि नौकरियां बेची गई है। अन्यथा उन्हें यहां नौकरियां क्यों मिलती।
इस बीच नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश आइएएस अधिकारी बाहरी राज्यों के है, ऐसे में वह अपने साथ लोगों को ले आते होंगे।
मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि अधिकारियों को इस तरह के मामलों में लपेटा जाना सही नहीं है वह व्यवस्था का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष की चिंता से सहमत है। इसलिए तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में केवल हिमाचल के ही लोग आए इस बावत भर्ती व पदोन्नति नियमों में फेरबदल किया गया है।इनके तहत तृतीय श्रेणी के पदों के लिए उम्मीदवार को दसवी व जमा दो व चतुर्थ श्रेणी के पदो के लिए उम्मीदवारों को आठवीं व दसवीं प्रदेश के स्कूलों से पास करने का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में कुछ ज्यादा नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी विधायकों से सुझाव देने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि हिमाचल के हितों के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व की कांग्रेस सरकार की ओर से बाहरी राज्यों के लोगों को दी गई नौकरियों का ब्योरा भी सदन में रख । उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में 197 बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी दी दी गई। इनमें से 31 आउटसोर्स पर रखे गए थे। उन्होंने कांग्रेस विधायकों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वो बाहर कहते है कि नौकरियां बेच दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का झूठ न फैलाएं।
(1)