शिमला। पूर्व गृह मंत्री पी चिदबंरम ने जिस वाम नक्सलवाद को देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था व मध्य भारत के कई राज्यों में उसे ध्वस्त करने के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी से लेकर सेना व वायु सेना को झोंक देने का फैसला लिया था, उस नक्सलवाद को देश की मोदी सरकार ने पिछले तीन सालों में 60 फीसद कम कर दिया हैं।ये अजीब दावा किसी और ने नहीं देश में सता में पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने राजधानी शिमला में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक के आखिरी दिन किया।
(हालांकि चिदबंरम जब ये दावा किया करते थे तो मध्य भारत में वेदांता जैसे औद्योगिक समूह आदिवासियों की जमीनें अधिग्रहित करने में लगे थे व मंत्री बनने से पहले वो वेदांता की अदालतों में पैरवी किया करते थे।)
देश में सता में पार्टी के संगठन मंत्री ने तो ये दावा किया ही साथ मोदी सरकार में देश के स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के संभावित सीएम प्रत्याशी जगत प्रकाश नडडा ने भी कार्यसमिति की इस बैठक में एक गजब का दावा कर डाला। वो निर्भय होकर बोले कि भारत ने पाकिस्तान और चीन को कूटनीति से नियंत्रण में कर लिया हैं।नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री न मानकर प्रधान सेवक से संबोधित करते हुए नडडा यहीं नहीं रुके।वो बोले,अमेरिका में भी भारत की साख हैं। आज अमरीका में रह रही भारतीय यह तय करते हैं कि वहां किस की सरकार बने।
नडडा ने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से इतने प्रभावित हैं कि मोदी जी के अमरीका दौरे के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी सहित मोदी जी का आदर सत्कार किया।
ये सब गजब के दावे भाजपा कार्यालय दीपकमल की ओर से मीडिया को भेजी प्रेस विज्ञप्तियों में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल व मोदी सरकार में मंत्री जे पी नडडा के हवाले से किए गए हैं।
इन दोनों नेताओं ने ये दावे तो कर दिए लेकिन ये शायद भूल गए कि हिमाचल में 80 फीसद से ज्यादा साक्षरता दर हैं व देश व विदेश के मसलों से वाकिफ भी हैं।
बहरहाल,इन गजब के दावों के अलावा राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने कहा कि सता हासिल करना नहीं समाज सेवा भाजपा का मुख्य लक्ष्य हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो15 सालों तक सता में रहे हालांकि 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधान सेवक अपने भाषणों में 60 महीनों की सता मांगते थे।
उन्होंने खुलासा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश के आम जनमानस का मनोबल बढ़ा है और जनता के सोचने के तरीके में बदलाव आया है। आज सरकार की सशक्त नीतियों की वजह से देश में 60 प्रतिशत नक्सलवाद खत्म हो गया है और गरीबों के लिए पूरी तरह से समर्पित कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। ये दावा गजब का हैं।
धूमल –नडडा धड़ों में बंटी में प्रदेश भाजपा की नब्ज को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार को भ्रष्ट सरकार करार देते हुए कहा कि इस दागदार सरकार की जगह एक बेदाग सरकार को लाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी। सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता को चाहिए कि वह व्यक्ति निष्ठ से पार्टी निष्ठ बने और पार्टी जिस भी कार्यकर्ता को टिकट तय करे उसके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी हो जाए। संभवत: उनकी ये नसीहत काबिलेगौर हैं।
साथ ही उन्होंने बाकी कांग्रेस के बागियों को अप्रत्यक्ष न्यौता दे डाला व कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसको भाजपा की रीति नीति में विश्वास हो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण आस्था हो उसके लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं।ज्ञान बांटते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भी चाहिए कि वह संकीर्ण मानसिकता को त्यागते हुए खुले मन से पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़े।
नडडा ने कहा ये-: आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के संभावित प्रत्याशी जगत प्रकाश नडडा ने ये दावा करते हुए कि अमेरिका में किसकी सरकार बनेगी ये वहां रह भातरीय करते हैं,वपाकिस्तान व चीन को भारत ने कूटनीति के जरिए नियंत्रण में कर लिया हैं के अलावा भी कई कुछ कहा ।
उन्होंने दावा किया कि अब सरकार का कार्य 24 घंटे 7 दिन व 12 महीने जनता के लिए समर्पित है। जिसे पूर्व की सरकारें अपनी मजबूरी बताती थी उन्हीं चुनौतियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अवसर में परिवर्तित कर दिया है। मोदी सरकार ने समस्याओं का सीधा सामना करते हुए हर समस्या पर विजय प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बांगलादेश को आजादी दिलाई परन्तु सीमा विवाद आज तक खड़े रहे, परन्तु इसका भी समाधान भाजपा की केन्द्र सरकार ने किया है। अपने पड़ोसी देशों जैसे भूटान, श्रीलंका व नेपाल से सम्बन्ध जो कांग्रेस के समय में बिगड़ गए थे(ये कब बिगड़े थे ,इसका खुलासा नहीं किया) उन्हें सुधारने में सफलता प्राप्त की है।
वो यहीं नहीं रुके। वो बोले पाकिस्तान और चाइना जैसे देशों को कूटनीति से नियंत्रण में कर लिया है। अमेरीका जैसे विकसित देश में भी आज भारत की साख है और वहां पर रह रहे भारतीयों का मान-सम्मान भी बढ़ा है। अमरीका के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से इतने प्रभावित हैं कि मोदी के अमरीका दौरे के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी सहित मोदी जी का आदर सत्कार किया। आज अमरीका में रह रही भारतीय यह तय करते हैं कि वहां किसकी सरकार बने।
नडडा ने एक और बड़ा दावा किया व कहा सरकार बनते ही सबसे पहले कालेधन को वापस लाने के लिए एसआइटी गठित की गई ( हालांकि एसआईटी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर बनी थी) और लगभग एक लाख करोड़ रुपए के कालेधन के बारे में पता लगाया है।
उन्होंने टैक्स चोरी को लेकर भी खुलार से किए व कहा कि हमारे देश में टैक्स की चोरी इतने व्याप्क स्तर पर हो रही थी जिसका अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि सवा सौ करोड़ के देश में केवल 48 हजार लोग जिनकी सालाना आय एक करोड़ से उपर की है और 24 लाख लोग ऐसे हैं जिनकी सालाना आय 10 लाख से उपर है। इनमें से 60 प्रतिशत नौकरी पेशा लोग हैं। प्रतिवर्ष 25 लाख नई गाड़ियां खरीदी जाती है जिनमें से 35 हजार लग्जरी गाड़ियों की श्रेणी में आती है। सरकार डबल टैक्स अवाईडैस ट्रिटी रिव्यू कर रही है जिससे विदेशो में भारतीयों की सम्पति का ब्योरा प्राप्त हो सके। उन्होंने जीएसटी व नोटबंदी का जिक्र भी किया।
नडडा ने दावा किया कि डिजीटल इकाॅनोमी भारत को लैस कैश इकाॅनिमी की ओर ले जा रही है जिसमें नगद लेन-देन कम होगा व कालेधन पर रोक लगेगी। जन-धन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों के कारण बैंकों में जमा होने वाली धनराशि में वृद्धि हुई है। 1971 में जब बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था तब से लेकर जन-धन योजना लागू होने तक केवल 3.25 करोड़ बैंक खाता धारक थे। उन्होंने दावा किया कि आज 29 करोड़ खाता धारक भारत में है।
उन्होंने प्रदेशकी वीरभद्र सरकार पर भी हमला बोला व कहा कि केन्द्र द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हिमाचलवासियों को नहीं मिल रहा जिसका कारण प्रदेश सरकार की इस योजना के प्रति उदासीनता है।
हिमाचल प्रदेश को केन्द्र से 11 करोड़ मेंन्टल हैल्थ अस्पताल शिमला में स्थापित करने के लिए दिए जा चुके हैं। 150 करोड़ रू0 सुपर स्पेशियल्टी केन्द्र बनाने के लिए दिए जा चुके हैं। डायलसिस सैन्टर के लिए 900 करोड़ रू0 का प्रावधान किया गया है।मण्डी, चम्बा, नाहन में मैडिकल कॉलेज तैयार हो चुके हैं ह लेकिन हमीरपुर में सरकार ने अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं करवाई है।
मंत्री नडडा व भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल के नक्सलवाद के अलावा पाकिस्तान–चीन और अमेरिका को लेकर किए गए खुलासे लाजवाब ही नहीं,मजेदार व दिलचस्प भी हैं।
(1)