शिमला।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दिल्ली से लौट कर कांगेस के घोषणापत्र में बेरोजगारी भते का वादा करने वाली टीम के कर्ताधर्ता परिवहन मंत्री जीएस बाली के जिला कांगड़ा में बेरोजगारी भते को लेकर विवादास्पद बयान दिया हैं। 83 वर्षीय मुख्यमंत्री ने कांगड़ा के जसूर में एक जनसभा में कहा कि बेरोजगारी भत्ता न्यायसंगत नहीं है, क्योंकि इसके फलस्वरूप समाज में बेकारी की समस्या उत्पन्न होती है और न ही युवाओं को कोई सकारात्मक संदेश जाता है।अभी तक तो इसे जांचा परखा ही नहीं गया हैं ऐसे में सीएम ने ये किस बिनाह पर कहा होगा ये वही बता सकते हैं।
उन्होंने कहा कि केवल कौशल विकास ही सम्मानपूर्वक व उद्देश्यपूर्ण जीवन का रास्ता प्रदर्शित करता है।उन्होंने कहा कि कौशल विकास पर सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और प्रदेश में कौशल विकास के लिए एशियन विकास बैंक द्वारा 550 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए हैं।
गौर हो कि परिवहन मंत्री जीएस बाली इस मसले पर मुख्यमंत्री से केबिनेट की बैठक में भिड़ चुके हैं। दोनों ने ही इस मसले पर अपने अपने तरीके से आलाकमान से भी बात की हैं। बेरोजगारों को भता देने का वादा पिछले विधानसभा चुनावोंं से पहले कांग्रेस पार्टी बड़ी जोरों शोरों से किया था लेकिन अब मुख्यमंत्री ही इस वादे को लेकर पलट गए हैं।आगामी चुनावों में इस मसले पर कांगेस पार्टी व सरकार दोनों को जवाब देना हैं।
वीरभद्र सिंह ने जसूर में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के नए उपमण्डल, घियोरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा खंडवाल में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने नागरिक अस्पताल नूरपुर के जीर्णोंद्धार तथा जसूर में समिति भूमि में टाइलें बिछाने के लिए धनराशि स्वीकृत की।
मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च पाठशाला भुगनारा को जमा दो में स्तरोनत करने राजकीय माध्यमिक पाठशाल छोंकी को उच्च पाठशाला राजकीय माध्यमिक पाठशाला में, रोड़े को उच्च पाठशाला में तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लखनपुर को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।
उन्होंने नागरिक अस्पताल नूरपुर को शवगृह कैबिन (फ्रीज) उपलब्ध करवाने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुक्खर में विज्ञान एवं वाणिज्य पाठ्यक्रम आरम्भ करने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औंद में विज्ञान कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वाणिज्य कक्षाएं जो सभी शर्तें पूरा कर रही है, में आरम्भ करने की घोषणाएं की है। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरांदा तथा सदुआं में विज्ञान खण्ड के निर्माण की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने अखला मौरी, कोपरा, गरली खड्ड सुलयाली, कदरोह, कमलोह और लम्बा नाला के कुश्ती अखाड़ा में 10-10 रुपये की लागत से खेल मैदानों के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने सदुआं चौक के विकास के लिए सोलर लाईट व बैंच स्थापित करने को भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने मिंग ग्रेन से भाई पठियार वाया कुम्हार बस्ती, सुलयाली से रेला वाया हेल्टी, केरेयोग्रेन से राजकीय उच्च पाठशाला कोटप्लाड़ी वाया हरिजन बस्ती के लिए सम्पर्क मार्गों के निर्माण की भी घोषणा की।
इस मौके पर स्थानीय विधायक अजय महाजन भी मौजूद रहे । महाजन ने पूर्व की धूमल सरकार पर जम कर हमले किए और कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोई भी विकासात्मक कार्य नहीं हुआ । उलटे 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल की अधिसूचना को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में बदल दी।
(0)