शिमला। सोशल साइट फेसबुक पर राष्टÑ की अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाली पोस्ट डालने के आरोप में सोलन पुलिस ने डाक्टर यशवंत सिंह परमार बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में पढ़ने वाले जम्मू कश्मीर के शेपियां व बांदीपुर के रहने वाले दो छात्रों को सोलन पुलिस ने गिरफतार किया है। दोनों को सोमवार शाम को सोलन की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास प्रतिभा नेगी की अदालत मे पेश कि या गया व अदालत ने दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने इनके मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा153 बी और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, विवि प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते है दोनों छात्रों को विवि से निलंबित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक नौणी विवि के प्लांट पेथोलॉजी में एमएससी कर रहे पीरजादा तबरीश फयाज ने फेसबुक पर 2011 से 2013 के बीच बहुत सी राष्टÑ विरोधी टिप्पणियां की है। उसने अपने फे सबुक पर लिखा की कश्मीर में भारतीय सेना का रहना गैरकानूनी है। कश्मीर भारत का अंग नहीं है। यह पाकिस्तान का हिस्सा है। यह टिप्पणियां इसने 2011 से 2013 के दौरान की है। इसके अलावा भी इसने आतंकवादियंों की कई पोस्टें शेयर की है। इसके फोन की गैलरी में बुरहान वानी से लेकर कई तस्वीरें मिली है।
पीरजादा एमएससी के दूसरे समेस्टर का छात्र है व शोपियां का रहने वाला है।
दूसरा छात्र आकिब रसूल बीएससी कक्षा का पहले समेस्टर का छात्र है और बांदीपुरा का रहने वाला है। इसने अपने फेसबुक प्रोफाइल को 2017 में बदला है। इसने अपने प्रोफाइल पर लिखा है आइसीसी ब्लीड ग्रीन, आइ स्पोर्ट पाकिस्तान ।
एएसपी सोलन शिव कुमार ने से कहा कि इन दोनों ये तमाम चीजें अपने फेसबुक से हटाई नहीं है। बीते रोज इस बावत विवि में हंगामा भी हुआ और छात्रों ने आपति जताई । इस पर विवि प्रशासन ने इन दोनों छात्रों का मामला पुलिस के सुपुर्द कर दिया और बीती रात को इन दोनों को गिरफतार कर लिया। उन्होंने कहा कि मामला स्थानीय अधिवक्ता नीरज भारद्धाज की शिकायत पर दर्ज किया गया है। संभवत: इनके लैपटाप भी पुलिस कब्जे में ले लेगी। इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
याद रहे इससे पहले पुलिस ने बरोटीवाला थाना के तहत चितकारा विवि के एक छात्र को धारा153 के तहत गिरफतार किया था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(0)