शिमला। जयराम सरकार और धूमल परिवार के बीच अंदरखाते चल रही जंग के बीच राजधानी पहुंचे केंद्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आमना सामना नहीं हो पाया। अनुराग ठाकुर राजधानी पहुंचे तो जयराम ठाकुर राजधनी से मंडी से के लिए रवाना हो गए। पिछल्ली बार भी जब अनुराग ठाकुर शिमला दौरे पर आए थे तब भी जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर का आमना-सामना नहीं हो पाया था। अमूमन ऐसा होता नहीं है कि केंद्र का कोई मंत्री राज्य के दौरे पर आए और मुख्यमंत्री से मुलाकात न हो ।
जयराम सरकार में अनुराग ठाकुर के पिता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का जलवा भी न के बराबर ही है। जहां जरूरी होता है उन्हें वहीं बुलाया जाता है।
अनुराग ठाकुर पिछल्ले तीन दिनों से प्रदेश के दौरे पर थे। प्रदेश के राजनीतिक माहौल की नब्ज टटोलते हुए इस बीच वह मंडी व बिलासपुर भी गए व आज राजधानी शिमला व सोलन होते हुए चंड ीगढ़ चले गए। उनके आगमन पर सुबह पीटरहाफ में भाजपाइयों का बड़ा जमावड़ा लगा । पार्टी सूत्रों के मुताबिक अनुराग ठाकुर को मंडी व बिलासपुर में पार्टी के पदाधिकारियों से मिलना था। लेकिन जयराम सरकार ने भाजपा के कार्यकारी राष्टÑीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा के आठ व नौ अक्तूबर के प्रदेश प्रवास के दौरान तैयारियां करने के लिए मंडी, बिलासपुर व कुल्लू के पदाधिकारिीयों को राजधानी में बुला लिया। हालांकि जयराम ठाकुर को आज मंडी जाना ही था। वह मंडी में ही इन पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते थे।
इन पदाधिकारियों की राजधानी में बैठक बुलाने की मंशा को लेकर सवाल उठाए जा रहे है व कहा जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि अनुराग ठाकुर पदाधिकारियों से विचार विमर्श न कर सके। हालांकि इस बावत आधिकारिक तौर पर कोई कुछ नहीं कह रहा है। केवल संदेह जताया जा रहा है। इन पदाधिकारियों की बैठकें अनुराग के दिल्ली लौट जाने के बाद भी हो सकती थी।
राजधानी पहुंचने पर अनुराग ठाकुर ने मीडिया की ओर से पूछे इस सवाल की वह हिमाचल के लिए क्या खास देंगे के जवाब में कहा कि हिमाचल जो भी मांगेगा केंद्र से उसे वह सब दिया जाएगा। वह आज राजधानी में स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर आयोजित ग्राहक मेले के मौके पर पहुंचे थे। जुबान से कुछ भी विवादास्पद न निकले इसका पूरा ख्याल रखते हुए अनुराग ठाकुर ने यहां पत्रकारों के नपेतुले व रटे रटाए जवाब ही दिए । बैंकों की ओर से लगातार बढ़ाए जा रहे बैंक प्रभारों को लेकर पूछे सवाल के जवाब का उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया व मोदी सरकार की डिजिटल योजना का गुणगान करते रहे।
पच्छाद व धर्मशाला उपचुनावों को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह दोनों जगह प्रचार में जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन ने जिन प्रत्याशियों को टिकट दिए है वह उन्हें जीताया जाएगा व पच्छाद व धर्मशाला दोनो सीटें भाजपा की झोली में जाएगी।
(3)