शिमला। हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के 68 हलकों में सबसे ज्यादा मतदाता कांगड़ा जिला के सुलह हलके में है। जबकि सबसे कम मतदाता लाहुल स्पिति में है।ये खुलासा मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने किया है। सुलह विधानसभा हलके में 91हजार 341 मतदाता है जबकि लाहुल स्पिति में 22 535 मतदाताओं के नाम दर्ज हुए है।
चौहान ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूची 11 जनवरीअन्तिम रूप में प्रकाशित की जा रही है। 15 सितंबर 2015 को सभी68 विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 47 लाख21 हजार489 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान कुल 95हजार480 नये मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इस बार 18-19 आयु वर्ग में 34हजार235 तथा 19 से अधिक आयु वर्ग में 61हजार245 नये मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं।
इसके अलावा 34 हजार270 मतदाताओं के नाम मौत,स्थान परिवर्तन व दोहरे पंजीकरण के कारण मतदाता सूचियों से हटाए गए हैें। इस प्रकार मतदाता सूची में कुल 61हजार210 मतदाताओं की बढ़ौतरी हुई है।
चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा हलकों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अब कुल 47लाख82हजार699 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें से 24लख43 हजार519 पुरूष तथा 23लाख39हजार180 महिलाएं हैं। प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 972 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 957 है।
सभी विधानसभा हलकों में सबसे अधिक 91हजार341 मतदाता सुलह हलकों व सबसे कम 22हजार 535 मतदाता लाहौल व स्पिति क्षेत्र में हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
(0)