,
शिमला। अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में भर्तियों को लेकर हुई धांधलियों में लंबे अरसे के बाद आखिर विजीलेंस ने आयोग के पूर्व सचिव एचएएस अधिकारी जितेंद्र कंवर को आज गिरफतार कर लिया हैं। विजीलेंस की ओर से उनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी। लेकिन उन्हें अब तक गिरफतार नहीं किया गया था। आज उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है।
उन्हें जूनियर आफिस सहायकों आइटी कोड नंबर 965 की भर्ती में पेपर लीक मामले में गिरफतार किया गया हैं। विजीलेंस ने इस मामले में एफआइआर 4/22 दर्ज की थी। इस मामले में आयोग की गुप्त शाखा की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद व उनके बेटे निखिल आजाद के अलावा कई लोगों को पहले की गिरफतार किया जा चुका हैं।
विजीलेंस को जितेंद्र कंवर की पेपर लीक मामले में क्या संलिप्तता पाई गई हैं इस बावत जांच एजेंसी ने कोई खुलासा नहीं किया हैं।
विजीलेंस अधिकारियों के मुताबिक जितेंद्र कंवर को कल अदालत में पेशकिया जाएगा। जांच एजेंसी का दावा है कि इस आयोग में दो दर्जन के करीब विभिन्न पदों के लिए हुई भर्तियों के परीक्षा पत्र लीक हुए व कई मामलों में लेन देन भी हुआ हैं। विजीलेंस अभी तक ट्रेफिक इंस्पेक्टरों ,कला अध्यापकों की परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लीक होने के मामलों में भी मामले दर्ज कर चुकी हैं।
(45)