शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की पीठ स्पीकर की चेयर की ओर होने का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को आगे के लिए आगाह किया कि वह इस बात को लेकर सावधान रहे।
आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के मामले पर काम रोको प्रस्ताव को मंजूरी न देने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक विरोध जताने के लिए वेल में आ गए थे । इस दौरान नारेबाजी करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की पीठ स्पीकर की चेयर की ओर हो गई । बाद में नेता प्रतिपक्ष समेत सभी भाजपा विधायकों ने इस मसले पर सदन से वाकआउट कर दिया।
विपक्ष की गैर-मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इसका संज्ञान ले लिया व नियमों का हवाला देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जो पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं ने आज नियमों का उल्लंघन कर दिया और वह इस बात का संज्ञान लेते हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के नियम 229 सब रूल 12 तहत कोई भी सदस्य स्पीकर की चेयर की ओर पीठ नहीं कर सकता।उन्होंने कहा कि वह दंडात्मक कार्यवाही नहीं कर रहे लेकिन वह इसका संज्ञान लेते हें और नेता प्रतिपक्ष को इस बावत आगाह करते हैं।
(8)