शिमला। सतलुज जल विद्युत निगम ने हिंदी पखवाड़े के समापन को राष्टÑीय कवि रामधारी सिंह दिनकर महोत्सव के रूप में मनाया गया । इस दौरान दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं ,आलेखन टिप्पण प्रतियोगिता, शब्द ज्ञान प्रतियोगिता,सुलेख प्रतियोगिता, स्मरण शक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
वरिष्ठ अपर महाप्रबंधक कारपोरट संचार शैलेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताएं हिंदी भाषी व गैर हिंदी भाषी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग दो संवर्गों में आयोजित की गई जबकि चित्र आधारित कहानी लेखन व कवि दिनकर की कविताओं पर आधारित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर की 110वीं जयंती पर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कवि दिनकर की कविताओं और लेखन पर आधारित काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि निगम के मुख्य सतर्कता अधिकारी एस एसनेगी ने कहा कि सभी को कार्यालय के कामकाज में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कवि दिनकर न केवल एक कवि थे बल्कि एक महान विचारक होने के साथ-साथ एक जनकवि भी थे।
इस मौके पर विजयी प्रतिभागियों व कविता पाठ के विजेता प्रतिभागियों को नेगी ने ईनाम भी बांटे।
ुइस मौके पर वरिष्ठ अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, मुकुल तिरकी, वरिष्ठ अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन शैलेन्द्र सिंह और निगम के सीएमडी के उप महाप्रबंधक, अजय शर्मा ने भी शिरकत की ।
(0)