शिमला। किन्नौर जिला की बेटियों ने चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए रजत व कांस्य पद्क जीतकर जिला किन्नैर ही नहीं प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। ।
पांच जुलाई से चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में किन्नौर जिला की कशिश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पद्क जबकि 48 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रिया ने कांस्य पद्क हासिल किया हैं ।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कशिश व प्रिया को राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पद्क जीतने पर बधाई दी हैं । उन्होने कहा कि किन्नौर जिला की लडकियां मुक्केतबाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्री य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रही हैं ।
उल्लेखनीय है कि जिले से राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चार युवतियों का चयन हुआ था ।
ये सभी लडकियां निजी कंपनी जे एस डब्ल्यू की ओर से सीएसआर के तहत संचालित मुक्केबाजी प्रशिक्षण केन्द्र सांगला के तहत प्रशिक्षण ले रही हैं ।
(21)