शिमला। जुब्बल कोटखाई विधानसभा हलके में आगामी उपचुनावों को मददेनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां पर घोषणाओं को झडी लगा दी। खड़ापत्थर में जिला स्तरीय स्वर्ण जंयती ग्राम स्वराज सम्मेलन के दौरान पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों सभ में जयराम ने कोटखाई और जुब्बल में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा कर दी । इसके अलावा उन्होंने मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सेब खरीद के मूल्य में एक रुपया प्रति किलो बढोतरी की घोषणा की।यही नहीं उन्होंने आम , नींबू और गलगल के समर्थन मूल्य में भी एक रुपए प्रति किलो की बढोतरी करने की घोषणा की।
जय राम ठाकुर ने कोटखाई में खण्ड विकास कार्यालय, टिक्कर में अग्निशमन उपकेंद्र, कलबोग में उप-तहसील खोलने और उप-तहसील सावड़ा सरस्वती नगर और पुलिस स्टेशन सावड़ा को एचपी पावर काॅरपोरेशन के नए भवन में स्थानातंरित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रोहड़ू और जुब्बल.कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में सृजित 9 नई पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 20 लाख प्रति पंचायत की राशि प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के लिए धन की पर्याप्त उपलब्धता है और निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायतों के विकास के लिए नवीन सुझाव और योजनाएं सामने रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन संस्थानों की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के साढ़े तीन साल पूर्ण कर लिए हैं जो उपलब्धियोंपूर्ण रहे हैं। प्रदेश कोविड-19 के प्रबंधन में देश का अग्रणी राज्य है। प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे आॅक्सीजन, बिस्त, वेंटिलेटर इत्यादि की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के सेब क्षेत्र में उनके योगदान को विशेष रूप से याद किया।इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि देश की विभिन्न मंडियों में कमीशन एजेंटों की ओर से किसानों के साथ धोखाधड़ी की जाती थीए पर अब राज्य में प्रदेश की भाजपा सरकारों और पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा की ओर से किए गए प्रयासों से राज्य में कई मंडियां खोली गई हैं। उन्होंने कहा कि रोहडू के मेहंदली और शिमला के भट्टाकुफर में फल एवं सब्जी मण्डियों के निर्माण के लिए इस वर्ष 20 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।
इनस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम भी लिया। जयराम मंत्रिमंडल में वह व सुखराम चौधरी धूमल खेामे के मंत्री है। कंवर ने कहा कि कहा किपराला स्थित फल मंडी का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था।
(18)