शिमला। प्रदेश भाजपा ने आईजीएमसी और प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 15सालों से सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन व आईजीएमसी में गैस प्लांट निर्माण को लेकर हुए एग्रीमेंट में बड़े घपले का आरोप लगाकर वीरभद्र सिंह सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। बजट सेशन से ठीक पहले भाजपा प्रवक्ता गणेशदत दत ने दिसंबर 2007 से लेकर 2012 तक प्रदेश में रही भाजपा सरकार को भी लपेटते हुए कहा कि मांडवी इंडस्ट्री जो आईजीएमसी व प्रदेश के बाकी अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही है,वो उनकी सरकार में भी ठेके लेती रहीहै।लेकिन ये अब नहीं चलना चाहिए।
आईजीएमसी में आक्सीजन गैस प्लांट को लगाने के लिए हुए एग्रीमेंट पर भी गणेश दत ने सवाल उठाया और कहा कि अब तक प्रदेश में बीओटी(बिल्ट-आपरेट-ट्रांसफर)आधार पर प्राजेक्ट लगते रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से सीएम शिप की रेस में सबसेआगे स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के स्वास्थ्य विभाग में आक्सीजन प्लांट बीओआर(बिल्ट-आपरेट-रिमूव)आधार पर लगाकर मांडवी इंडस्ट्री को लाभ पहुंचाने का कारनामा दिखाया जा रहा है।
यही नहीं भाजपा प्रव्कता ने अलग अलग आकार के सिलेंडरों की खरीद भी केंद्र सरकार की कमेटी की ओर से मंजूर कीमतों से कहीं ज्यादा कीमत पर की जा रही है।यहां पर प्रदेश सरकार के रेट कंट्रोल की भी उल्लंघना हो रही है।सिलेंडर की कीमत 122 मंजूर है लेकिन प्रदेश सरकार 255रुपए प्रति सिलेंडरकेहिसाब से खरीद कर मांडवी इंडस्ट्री को लाभ पहुंचा रही है।
यही नहीं रिफीलिंग और सिलेंडरों कोपेंट का काम जो सप्लायर्स को करना था वो आईजीएमसी के सुपुर्द सप्लायर्स को लाभ पहुंचाने का जुगाड़ सरकार व उसके अफसरों ने कर दिया है।
गणेश दत ने कहा कि यहां पर इ-टेंडरिंग नहीं हुई।जाली कंपनियों के नाम से बोली आई जिनकी बोलियों को तकनीकी तौर पर रदद कर दिया गया।रिफीलिंग व सिलेंडरों को पेंट करने काजो काम पहले 59 करोड़ रुपए हो जाता था अब वो 1 करोड़ 80 लाख 60 हजार में हो रहा है।भाजपा ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
(12)