रजनीश शर्मा
हमीरपुर।सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर जीत अर्जित करके व भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे प्रेम कुमार धूमल को धूल चटा कर समूचे प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त उल्टफेर करने वाले राजेंद्र राणा का सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में ग्रामीणों ने ढोल.नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। जगह जगह राजेंद्र राणा के अभिनंदन के लिए हजारों की तादाद में महिलाएं, पुरुष, युवा व बुजुर्ग उमड़े हुए थे। बमसन क्षेत्र में भी लोगों ने राजेंद्र राणा को सर आंखों पर बिठाया ।महिलाओं ने न केवल राजेंद्र राणा की आरती उतारी बल्कि ढोल की थाप पर नाटी भी डाली। बुजुर्ग मतदाताओं ने राजेंद्र राणा के सिर पर हाथ रख कर उन्हें भरपूर आशीष व शुभकामनाएं दी।
सुजानपुर व बमसन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में राजेंद्र राणा का काफिला जैसे.जैसे आगे बढ़ता गया, लोगों का हुजूम भी बढ़ता चला गया और युवाओं ने जोरदार नारेबाजी कर के आसमान गुंजा दिया।
खुली गाड़ी पर सवार राजेंद्र राणा का काफिला पटलांंदर से चलकर डोली ए भलेठ, चबूतरा, कुठेड़ा, अरलू , कोट, टोनी देवी, सराहकड, बजरोल,ए कक्कड़, खैरी जंगलबेरी, बगेहड़ा सहित सुजानपुर व बमसन के विभिन्न गांवों से गुजरा। उनके स्वागत को उमड़े भारी हुजूम के कारण घंटों जाम जैसी स्थिति भी बनी। समर्थकों ने राजेंद्र राणा को कई बार अपने कंधों पर उठाया। उनके साथ सेल्फी लेने व फोटो खिंचवाने वालों की भी होड़ लगी रही।
जनता के इस प्यार और उत्साह को देखकर राजेंद्र राणा कई बार भावुक हुए। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उनकी जन्म भूमि व कर्म भूमि है और इस विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस तरह उन्हें विजयी बनाकर अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है, उसके लिए वह सात जन्मों तक यहां की जनता का ऋण नहीं उतार सकते। उन्होंने कहा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने और यहां के लोगों के हितों की पैरवी करने के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे और अपनी आखिरी सांस तक यहां की जनता की सेवा करते रहेंगे।
पटलांदर की सड़क 3 घंटे रही जाम
बीती रात पटलांदर स्थित राजेंद्र राणा के आवास पर हजारों इलाका वासियों ने बधाई देने पहुंचे। करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में सैकड़ों गाड़ियों का जाम 3 से 4 घंटे तक लगा रहा। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। बधाई देने के लिए हर वर्ग के लोग पहुंचे हुए थे और महिलाओं व युवाओं का उत्साह को देखते ही बनता था। ढोल नगाड़े और पहाड़ी वाद्ययंत्रों की सुमधुर धुनों की थाप पर लोगों ने जमकर नृत्य भी किया। राजेंद्र राणा ने बधाई देने आए एक एक व्यक्ति का हाथ जोड़कर अभिवादन कबूल किया और उन्हें समर्थन देने के लिए अपना आभार व्यक्त किया।
यहां देखें चंद तस्वीरें-:
(0)