शिमला। बीए प्रथम साल की छात्रा के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें करने वाले जिला के सीमा पीजी कालेज के निलंबित व गिरफतार प्रधानाचार्य ब्रजेश चौहान को आज रोहड़ू की निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने कहा कि आरोपी चौहान को आज तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद निचली अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आज चौहान की जमानत याचिका सुनवाई के लिए प्रदेश उच्च न्यायालय में भी लगी थी। प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक मामले मे आरोपी को आज तक अंतरिम जमानत दे रखी थी। इस याचिका पर अब पांच जनवरी को सुनवाई होगी।
(38)