शिमला। कबाइली जिला लाहुल स्पिति व जिला चंबा के पांगी उपमंडल में पंचायती राज संस्थओं के लिए दो चरणों में 29 सितंबर और 1 अक्तूबर को मतदान होगा। याद रहे बीते सप्ताह ही मुख्यमंत्री जयराम लाहुल स्पिति के दौरे पर थे व कांग्रेस ने उन्हें काले दिखाए थे तो जयराम के मंत्री रामलाल मारकंडा व भाजपा नेता जवाहर ठाकुर के बीच हलकी हलचल भी हो चुकी है।
राज्य चुनाव आयोग ने इस बावत आज अधिसूचना जारी करने के साथ ही पूरा चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने कहा कि जिला लाहुल स्पिति और जिला चंबा के पांगी उपमंडल में तुंरत प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव कार्यक्रम को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक लाहुल स्पिति के उदयपुर और केलांग उपमंडलों में पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होंगे जबकि काजा में केवल जिला परिषद सदस्यों और जिला चंबा के पांगी में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए चुनाव होने है।
इन चुनावों के लिए 13, 14 और 15 सितंबर को नामांकन भरे जा सकेंगे 16 सितंबर को नामाकंन पत्रों की छंटनी की जाएंगी। 18 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
अधिसूचना के मुताबिक 29 सितंबर को पहले चरण व एक अक्तूबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पड़े मतों की गणना उसी दिन कर दी जाएगी जबकि परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। पंचायत समितियों व जिला परिषद के सदस्यों के लिए पड़े मतों की गणना चार अक्तूबर को की जाएगी व गणना समाप्त होने के बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
खाची ने कहा कि इन तमाम इलाकों मे ंतुरंत प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है ।
(13)