शिमला। मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर समेत पूरी प्रदेश भाजपा पत्रकार अर्णब गोस्वामी को मुबंई पुलिस की ओर से एक आत्मजहत्याे के मामले में गिरफतार किए जाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार के विरोध में उतर गई है लेकिन पत्रकारों के खिलाफ जयराम सरकार का खुद का दामन साफ नहीं है। वरिष्ठर पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ जिला शिमला के भाजपा के एक नेता ने ही कुमारसेन थाने में मामला दर्ज करा रखा है। इस मामले में न तो भाजपा ने अपने पार्टी के नेता से कोई सवाल तलब किया और न ही जयराम सरकार ने पुलिस से मामला निरस्तर करने के आदेश दिए।
कोरोना महामारी दौरान भी प्रदेश के कुछ पत्रकारों पर मामले दर्ज हुआ है। हाल ही के दिनों में जयराम सरकार की विजीलेंस ने शिमला के वरिष्ठप व बुजुर्ग एक पत्रकार के खिलाफ 1990 के किसी मामले को लेकर मामला दर्ज किया है।
अब इस मामले में शिमला प्रेस क्लयब सक्रिय हुआ है व पत्रकारों पर हमले को लेकर आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में पर्दे के पीछे काम कर रहे चेहरों का नकाब भी उतरेगा महत्व पूर्ण है।
उधर अर्णब गोस्वा्मी की गिरफतारी को लेकर बीते रोज मुख्येमंत्री जयराम ठाकुर ने टिवट किया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से गोस्वारमी की गिरफतारी करना बेहद दुर्भाग्यंपूर्ण है। वह लोकतंत्र के चौथे स्त म्भ व स्वफतंत्र पत्रकारिता पर किए हमले की घोर निंदा करते हे। मीडिया की आवाज को दबाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है।
उधर पार्टी के प्रदेशाध्य क्ष व सांसद सुरेश कश्यहप अर्णब की गिरफतारी की निंदा करते हुए इसकी तुलना आपातकाल से की है। उन्होंाने इसे प्रेस की आजादी के लिए खतरा करार दिया है।उन्होंाने महाराष्ट्र सरकार पर सता का दुरुपयोग करने का इल्जा म लगाया ।उन्होंीने कहा कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्रा सरकार ने इसी तरह सिने तारिका कंगणा रणौत के खिलाफ भी बदले की भावना से कार्यवाही करते हुए उनके व्या वसायिक भवन को तोड़ दिया था
कश्यप ने कहा कि महाराष्ट्रय सरकार राहुल गांधी व सोनिया गांधी के नेतृत्वा में काम कर रही है और आपातकाल की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रही है। अर्णब गोस्वा मी को लेकर तो मुख्यसमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा अध्यवक्ष सुरेश कश्यउप मुख्रो हो गए है लेकिन वरिष्ठो पत्रकार विनोद दुआ के मामले में अपनी ही पुलिस की ओर से दर्ज एफआइआर को लेकर खामोश है। अगर अर्णब के खिलाफ मामला सोनिया व राहुल गांधी के कहने पर दर्ज हुआ है तो दुआ के खिलाफ क्या मोदी व शाह के कहने पर मामला दर्ज हुआ है और शिमला के वरिष्ठ व बुजुर्ग पत्रकार के खिलाफ मामला किसके कहने पर दर्ज हुआ है ये भी महत्वेपूर्णहै।
(0)