शिमला।जिला बार एसोसिएशन शिमला केे अध्यक्ष व संयुक्त सचिव के पद के लिए हुए मतदान में एडवोकेट प्रेम सिंह नेगी अध्यक्ष व महिला एडवोकेट नीरजा शर्मा संयुक्त सचिव नियुक्त कर ली गई है।
एसोसिएशन केे बाकी पदाधिकारियोंं को सर्वसम्मति से पहले ही चुन लिया गया था। प्रेम सिंह नेगी को कुल 515 में से 315 मत पड़े जबकि उनके विरोध में खड़े हुए एडवोकेट प्रकाशचंद को 97 वोट व एडवोकेट आर के शर्मा 95 मत लेकर तीसरे नंबर पर रहे ।
सुबह 12 बजे से लेकर 4 बजे तक हुए मतदान में संयुक्त सचिव के पद पर महिला एडवोकेट नीरजा शर्मा 291 वोट लेकर विजयी हुई जबकि उनकेे विरोध में खड़े बलबीर सिंह रांटा को 211 वोट पड़े। मतदान के बाद चार बजे मतों की गणना शुरू हुई और साढ़ चार बजे के करीब रिजल्ट की घोषणा कर दी गई
इससे पहले एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलवंत गुलेरिया औ महासचिव वरुण देव निर्विरोध चुन लिए गए थे। चुनाव एडवोकेट व चुनाव अधिकारी बी आर वर्मा की अध्यक्षता में बनी चुनाव कमेटी की देखरेख में संपन्न हुए।विजयी होने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी व बाकी पदाधिकारियों ने बार सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
(1)