शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व उनके बेटे कांग्रेस विधायक विकमादित्य सिंह ने आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल से नई दिल्ली में मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी की ओर से शिष्टाचार मुलाकात करार दिया जा रहा है। लेकिन समझा जा रहा है कि आगामी उपचुनावों को लेकर जरूर कोई बात हुई है। वेणुगोपाल के अलावा विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस के अन्य महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से भी मुलाकात की है। विक्रमादित्य ने अपने फेसबुक पन्ने पर मुलाकात की तस्वीरें साझा की है और लिखा है कि उन्होंंने इन नेताओं को प्रदेश की जमीनी स्थितियों से अवगत कराया है। वह जमीन पर रहने में विश्वास रखते है व साफ -साफ बता करते है चाहे वह किसी को कड़वी लगे यह मिटठी।
आगामी उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रतिभा सिंह को मंडी संसदीय हलके से चुनाव मैदान में उतारना चाहती है लेकिन प्रतिभा सिंह के पास मंडी संसदीय हलके व अर्की विधानसभा हलके से चुनाव मैदान में उतरने का विकल्प है। मंडी संसदीय हलके की सीट भाजपा के पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा की ओर से दिल्ली में अपने सरकारी आवास में आत्महत्या करने के बाद खाली हुई है। जबकि अर्की विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई है। अब इन दो सीटों समेत प्रदेश में चार सीटों के उपचुनाव होने है।
समझा जा रहा है कि अक्तूबर महीने के पहले सप्ताह में भारतीय चुनाव आयोग की बैठक होने वाली है व इसमें उप चुनावों को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
ऐसे में प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य सिंह की ओर से के सी वेणुगोपाल से मुलाकात करना अपने आप में महत्वपूर्ण है। कांगेस पार्टी की ओर से कहा गया कि यह इन दोनों का निजी दौरा था।
याद रहे पिछले दिनों कांग्रेस के बुजुर्ग नेता व पूर्वं केंद्रीय मंत्री सुखराम ने अपने पोते आश्रय शर्मा को मंडी संसदीय हलके से संभावित प्रत्याशी घोेषित कर दिया था व टिकट की दावेदारी पेश कर दी थी। ऐसे में यह मुलाकात महत्वपूर्ण समझ जा रही है।
(55)