शिमला। आगामी 201 7 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार केंद्री स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा सीएम अपने मामलों में उलझे हुए हैं जिससे सरकार के कामकाज में असर पड़ रहाहै। उन्होंने कहा कि केंद्र से दिए जारहे प्रोजेक्टों में जिस तरह की ढील बरती जा रही है उससे साफ है कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में अपने मामले है ये प्रोजेक्ट नहीं।नडडा ने ये सब संवाददाताओंं की ओर से इस बावत पूछे सवालों के जवाब में कहा।
मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार,मनी लांंड्रिंग व आय से अधिक संपति के मामलों की जांच मोदी सरकार की एजेंसियां कर रही है। नडउा ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही है।
नडडा राजधानी में ‘मीट द प्रेस ‘कार्यक्रम में प्रेस क्लब में मीडियासे रूबरू हुए। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को जमकर बखान किया।
नडडा ने इस मौके पर एक तरह से शक्ति परीक्षण भी दिखाया।उनके साथ भाजपा सांसद वीरेंद्र कश्यप,विधायक जयराम ठाकुर,राजीव बिंदल, सुुरेश भारदवाज और गोबिंद शर्मा के अलावा पूर्व विधायक नरेंद्र बरागटा,बीजेपी के प्रवक्ता गणेशदत व संदीपनी भारद्वाज भी इस मौके पर रहे। जयराम ठाकुर,सुरेश भारद्वाज और गोबिंद शर्मा नडडा खेमे के मामने जाते है । जबकि राजीव बिंदल, नरेंद्र बरागटा धूमल खेमे से है।लेकिन राजनीति में कौन कब पाला बदल ये कहा नहीं जा सकता। हर बार की तरह नडउा ने इस बार भी किवो प्रदेश की राजनीति में आएंगे ये सवाल टाल दिया। उन्होंने कहा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वो उसे निभाएंगे।अभी वो केंद्र में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
नडडा ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वो केंद्र से मिलने वाले प्रोजेक्टों पर प्रदेश की ओर से की जाने वाली प्रक्रियाओं को तेजी से पूरी करे। उन्होंने केंद्रीय प्रोजेक्टों के जमीन पर न उतरने का ठिकरा वीरभद्र सिंह सरकार पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को कामों में तेजी दिखानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश के 40 करोड़ कमजोर तबके के लोगों का अगले साल से एक लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा।उन्होंने दावा किया कि जनधन योजना केे तहत अब तक38 हजार करोड़ रुपया बैंकों में जमा हो चुका है।उन्होंने कहा कि जब भी केंद्र में बीजेपी की सरकार सता में रही है हिमाचल के लिए खास पैकेज मिले हैं। भाजपा ने कई पहले की।नडडाा ने ये भी एलान किया कि अगले साल से देश में 15 हजार डाक्टरों की पीजी की सीटें बढ़ाई जाएंगी।
इसके बाद नडडा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने आईजीएमसी पहुंचे। यहां ये उल्लेखनीय है कि मोदी के मंत्री नडडा व वीरभद्र सिंह के बीच गहरे दोस्ताना रिश्ते है।वीरभद्र सिंह व प्रधानमंत्री मोदी के बीच भी दोस्ताना रिश्ते हैं।
नडडा ने प्रेस क्लब शिमला को 11 लाख रुपए देने का भी एलान कियाा।
(0)