शिमला। धर्मशाला में एक तिब्बति व्यक्ति की कोराना विषाणु की वजह से आज टांडा अस्पताल में मौत हो गई है।इससे पूरे कांगड़ा में हड़कंप मच गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमान ने ये जानकारी देते हुए कहा कि यह 69 साल का तिब्बति तेनजिन तेनजिन छोपेल 15 मार्च को अमेरिका से दिल्ली पहुंचा था। था।कुछ दिन दिल्ली में रहने के बाद यह 21 मार्च को टैक्सी से यह मकलोड़गंज पहुंचा।
आज सुबह इसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी।लगी।उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया । डाक्टरों ने उसकी जांच पड़ताल करने पर पाया कि उसमें कोरोना विषाणु के लक्ष्ण है। उसकी तबीयत लगातार बिगड़ने पर उसे टांडा अस्पताल को रेफर कर दिया।दिया। यहां इंमरजेंसी में उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई।
ये जानने के लिए कि इसकी मौत कोरोना विषाणु से तो नहीं हुई है,अस्पताल प्रशासन ने उसके शव से नमूने लेकर उसकी जांच की ।टेस्ट में उसे पाजिटिव पाया गया । इसके बाद जिला प्रशासन, तिब्बति सरकार और निजी अस्पताल में हड़कंप मच गया।
जिला प्रशासन ने निजी अस्पताल को सील कर दिया है। डाक्टरों समेत तमाम स्टाफ को कवेरंटिन में भेज दिया है। ये तिब्बति किस किस से मिला था, उनकी पहचान की जा रही है। जिस टैक्सी से ये दिल्ली से धर्मशाला पहुंचा था, उस चालक की भी पहचान कर ली है। उसके पूरे परिवार को निगरानी में रखा गया है।
(2)