सियोल। उतरी कोरिया ने बुधवार सुबह हाइड्रोजन बम परीक्षण कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। इस टेस्ट के बाद पूरी दुनिया में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्हाइट हाउस से तुरंत प्रतिक्रिया आई कि वो इस टेस्ट के बाद सभी एहतियातन कदम उठाएंगे। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो ऐबे ने इसे जापान के लिए गंभीर खतरा व परमाणु हथियारों की दौड़ को रोकने के लिए एक बड़ी चुनौती करार दिया है।
उतर कोरिया के सरकारी टीवी ने एलान किया कि उतरी कोरिया ने हाईड्रोजन बम परीक्षण किया है और अब वह उन्नत परमाणु क्षमता वाले देशों की श्रेणी में पहुंच गए हैं। उतरी कोरिया के नेता किम जुंग उन और अमेरिका के बीच एक अरसे से तनातनी चली हुई है।
उतरी कोरिया में सुबह भुकंप के झटके महसूस किए गए तो जापान व दक्षिणी कोरिया ने संदेह जताया कि ये भुकंप के झटके नहीं हैं। थोड़ी देर बाद इससे ये साफ हो गया कि उतरी कोरिया ने हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया। धमाके की खबर आने के बाद उतरी कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग समेत पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग रेलवे स्टेशनों पर टीवी के सामने उमड़ पड़े और हर तरह जश्न तारी हो गया।
उतरी कोरिया व अमेरिका के बीच एक अरसे से तनातनी चली हुई। इसके अलावा अमेरिका के सहयोगी देश जापान, दक्षिणी कोरिया भी उतरी कोरिया के खिलाफ अमेरिका के साथ लामबंद हैं।
उधर, बम धमाकों के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलाने की घोषणा की है। उतरी कोरिया पर पहले ही सुरक्षा परिषद ने सेंक्शन लगाई हुई हैं। ये 2006 से लागू हैं जब उतरी कोरिया ने 2006 में अणु हथियार का परीक्षण किया था। अब फिर हाईड्रोजन बम का परीक्षण कर पूरी दुनिया को चुनौती दे दी है।
(0)