शिमला। सतापक्ष और व विपक्ष के नियमों के जाल में उलझने की वजह से आज हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र तीसरे दिन भी सदन में कोई कामगाज नहीं हुआ। न प्रश्नकाल चला और न ही किसी मसले पर चर्चा हुई। पिछले तीन दिनों से प्रदेश विधानसभा में यही चल रहा हैं।
प्रश्नकाल में जनता से जुड़े सवाल उठाए जाते हैं। पिछले तीन दिनों से प्रश्नकाल में एक भी सवाल नहीं उठाया गया हैं।
न सरकार की ओर से गतिरोध तोड़ा जा रहा हैं और न ही विपक्ष सरकार को चर्चा कराने के लिए बाध्य करा पा रहा हैं। ऐसे में प्रश्नकाल भी तबाह होता रहा हैं और चर्चा भी नहीं हो रही पा रही हैं।
पिछले तीन दिनों से सदन की कार्यवाही लंच से पहले ही स्थगित होती रही हैं। कल शुक्रवार को आखिरी दिन हैं।
मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्षी पार्टी भाजपा नियम 67 के तहत प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग कर रही हैं। लेकिन स्पीकर बृज बिहारी बुटेल ने साफ कर दिया हैं कि जब अन्यों नियमों के तहत चर्चा हो सकती हें तो नियम 67 के तहत वो चर्चा की इजाजत नहीं दे सकते। उन्होंने बीते रोज नियम 130 के तहत चर्चा रखी भी । लेकिन भाजपा सदस्यों ने चर्चा में भाग नहीं लिया और नियम 67 के तहत चर्चा कराने पर अड़ी रही हैं।
आज वीरवार को भी प्रश्नकाल नहीं चला। भाजपा सदस्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की इजाजत मांग रहे थे। स्पीकर बृज बिहार बुटेल ने सदन को अवगत कराया कि उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नियम 62 के तहत कल शुक्रवार को चर्चा रखी हैं।कल मानसून सत्र का आखिरी दिन हैं।
लेकिन आज हंगामा प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही हो गया। स्पीकर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सदन में बयान देने की इजाजत दे दी। वीरभद्र सिंह जब बयान नहीं पढ़ सके तो संसदीय कार्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उनकी ओर से भाजपा सदस्यों के विरोध के बीच बयान पढ़ा।
नेता प्रतिपक्ष धूमल समेत भाजपा सदस्यों ने नियमों का हवाला देकर स्पीकर से जानना चाहा कि उन्होंने किस नियम के तहत मुख्यमंत्री को बयान देने की इजाजत दी। स्पीकर ने कहा कि सरकार कभी भी सदन में बयान दे सकती हैं।
इस पर नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने स्पीकर से कहा कि आपने नियमों का उल्लंघन किया हैं। सदन नियमों के मुताबिक चलता हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रश्नकाल को सस्पेंड किए बगैर बयान हो ही नहीं सकता था।
स्पीकर बुटेल नहीं कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं।
मुकेश अग्निहोत्री की जुबानी मुख्यमंत्री ने सदन में बयान दिया कि सरकाघाट के धर्मपुर में जिस 15 साल की लड़की से गैंगरेप हुआ ,उसमें शामिल तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया हें व पुलिस रिमांड पर हैं।
(0)