शिमला। धर्मशाला में सात व आठ नंवबर को हो रही ग्लोबल इंवेस्टर मीट में 83 हजार करोड़ के समझौता ज्ञापनों के बीच घाटे में चल रहे सरकारी अदारों में जयराम सरकार कोई निवेश करने नहीं जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजधानी में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बावत मीडिया की ओर से पूछे सवाल के जवाब में कहा कि यह अच्छा सुझाव है,सरकार इस पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री से सवाल किया गया था कि दर्जनों सरकारी बोर्ड व निगम व कंपनियां घाटे में चल रही है। क्या इनको घाटे से उबारने के लिए निवेश की कोशिश की जा रही है। चूंकि यह बेहद संवदेनशील सवाल था सो मुख्यमंत्री इसका जवाब टाल गए। कांग्रेस पार्टी पहले ही सरकार पर हिमाचल बेचने के इल्जाम लगाने पर आ गई है।
यह पूछे जाने पर कि देश व विदेश के कौन से बड़े निवेशक प्रदेश में निवेश करने जा रहे है और और वो किस क्षेत्र में निवेश करने जा रहे है। इस बावत भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोई सीधा जवाब नहीं दे पाए। मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने दखल देकर कहा कि इस बावत इंवेस्टर मीट में ही ब्योरा दिया जाएगा। याद रहे प्रदेश सरकार पिछल्ले एक साल से ग्लोबल इंवेस्टर मीट को लेकर तैयारियां कर रही हैं व देश व विदेश में कई रोड शो किए है लेकिन जमीन पर वह किस तरह की परियोजनाओं को उतारने वाली है, इसका वह ब्योरा साझा नहीं कर रही है।
ग्लोबल इंवेस्टर मीट में किए जाने वाले समझौता ज्ञापनों की वैधता को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी कोई कानूनी वैधता नहीं है जैसे पहले एमओयू होते आए हें , उसी तरह से इन एमओयू को भी किया जा रहा है। लेकिन इससे एक संदेश जाएगा कि निवेशक हिमाचल की ओर आ रहे है व वह निवेश के रास्ते तलाश करेंगे।
कांग्रेस पार्टी के इन इल्जामों को कि सरकार ग्लोबल इवेंस्टर मीट पर फिजूलखर्ची कर रह है को दरकिनार कर उल्टा सवाल किया कि कंगेस शासित प्रदेश में भी इस तरह ही मीट हुई हैं। मध्य प्रदेश में हो चुकी है। पंजाब भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। क्या ये प्रदेश भी फिजूलखर्ची कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस विधायकों को ग्लोबल इंवेस्टर मीट में आने का न्योता दिया गया है। वह वहां आएं व मीट में शामिल हों। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह उन्हें लिखित में सुझाव दे सकते है। विरोध के लिए विरोध करना ठीक नहीं है।
यह पूछे लाने पर शिमला, धर्मशाला, कसौली, कुल्लू व मनाली जैसे शहरों में राष्टÑीय हरित पंचाट ने निर्माण पर रोक लगाई हुई है ,ऐसे में यहां पर किस तरह से निर्माण होगा व निवेशक यहां कैसे आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह निवेशकों को इन शहरों के बाहर ले जाएंगे। इन शहरों के बाहर भी बहुत क्षमता है।
मोदी करेंगे शुभारंभ शाह समापन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सात नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर मीट का शुभारंभ करेंगे व पार्टी के राष्टÑीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका समापन करेंगे। मीट में केंद्रीय भूतल व राष्टÑीय उच्च मार्ग मंत्री नितिन गडकरी,रेल मंत्री पीयूष्ज्ञ गोयल,पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल के अलावा केदंी्रय खाद्य विधायन व उद्योग राज्यमंत्री, केंद्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर भी शिरकत करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात इस आयोलन में सहभागी देश है व मीट में 16 देशों के राजदूत भाग ले रहे है।
(3)