शिमला। जिला सिरमौर के भरवास में आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 707 भूस्खलन की वजह से पूरी तरह से कट गया है।
हाटकोटी से पांवटा तक जाने वाले 151 किलोमीटर लंबे से राजमार्ग का कुछ हिस्सा उतराखंड से होकर भी जाता है।यह हाटकोटी -शिलाई से पांवटा के लिए जाता है।
जिला सिरमौर की कमराओ तहसील में यह बीच से कट गया है । भूस्खल न आने से राजमार्ग का बड़ा हिस्सा धंस कर नीचे चला गया है।
इस राजमार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया है। प्रशाासन बाकी के एहतियातन कदम उठा रहा है।
इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। यह भूस्खलन भरवास में काली खान नाक स्थान के पास हुआ है।
स्रोत: आपदा प्रबंधन विभाग हिमाचल
उधर मंडी से कुल्लू को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 21 भी पंडोह के सात मील के पास समीप ल्हासा गिरने से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। यहां से एक तर फा वाहन चलाए जा रहे है।
(24)