शिमला/सोलन।वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में 2016 -2017 के शैक्षणिक सत्र के लिए आठ अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।बाहरा विवि के कुलपति डॉ. एस. के. बंसल ने कि छात्रों व् उनके अभिभावकों का आहवान किया है कि वो आठ तारीख से कक्षाएं ज्वाइन कर लें।
बाहरा विवि के एडमिशन व् मार्केटिंग के विभागाध्यक्ष अभिनव नंदा ने कहा कि नए छात्रों के लिए विवि के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत 8 तारीख को छात्रों का परिचय लिया जाएगा ताकि वे पुराने छात्रों एवम शिक्षकों से रूबरू हो सकें । उन्होंने कहा कि छात्रावास लेने के इच्छुक छात्रों को 6 व 7 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे विवि पहुंचना होगा।
नंदा ने कैटेगरी के आधार पर रिजर्वेशन पाने वाले छात्रों का आहवान किया कि वे पहले बताये गए दस्तावेजों को स्कैन कर पेन ड्राइव में डाल कर 8 तारीख को साथ लेते हुए आएं । इस के अतिरिक्त उन्हें यू को बैंक की बाहरा विश्वविद्यालय में खुली हुई शाखा में 1000 रुपये से खाता खोलना भी अनिवार्य है ।
उन्होंने कहा कि इंजीनरिंग, मैनेजमेंट, बेसिक साइंसेज, फार्मास्यूटिकल साइंसेज, लॉ, पैरामेडिकल, साइंस एवम हॉस्पिटैलिटी की कक्षाएं 9 तारीख से शुरू हो जाएँगी ।
(0)