शिमला। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज ऊना जिला के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से दौलतपुर चौक तक 16 किलोमीटर नव निर्मित रेल लाइन को देश व प्रदेश वासियों को समर्पित किया। उन्होने अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से दौलतपुर चौक लिए रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वयं रेलगाड़ी से सफर करते हुए दौलतपुर चौक पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंब -अंदौरा-होशियारपुर रेल नेटवर्क के लिए फाइनल लोकेशन को भी जल्द मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि देश में चार धाम रेल लाइन की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में देवी धाम यात्रा का भी सर्वेक्षण करवाया जाएगा ताकि रेल नेटवर्क का विस्तार किया जा सके। उन्होने डेरा बाबा रूद्रानंद में रेल हॉल्ट की मांग को लेकर कहा कि इसे भी जल्द स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
इससे पहले उन्होंने अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से अंब अंदौरा स्टेशन पर विस्तारित प्लेटफॉर्म संख्या एक, ऊना हिमाचल स्टेशन पर नई द्वितीय श्रेणी विश्रामालय का भी राष्ट्र को समर्पण किया। इसी दौरान उन्होने अंब अंदौरा स्टेशन पर नया पैदल पार पथ, ऊना हिमाचल स्टेशन पर नया पैदल पार पथ एवं प्लेटफार्म व अम्ब अंदौरा-दौलतपुर चौक सेक्शन के विद्युतीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। साथ ही 14553 -14554 दिल्ली-अंब अन्दौरा. दिल्ली हिमाचल एक्सप्रेस तथा 54581-54582 नंगल डैम.अंब अन्दौरा-नंगल डैम पैसेंजर रेलगाड़ी का दौलतपुर चौक तक के विस्तार का भी शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलवीर चौधरी व राजेश ठाकुर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
इस मौके पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस रेल नेटवर्क को1982 में मंजूरी प्रदान की थी व16 बड़े पुलों का निर्माण करते हुए इस पर लगभग 335 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। 2022 तक इस रेल नेटवर्क को मुकेरियां-तलवाड़ा तक पूरा करेंगे। उन्होने कहा कि मुकेरियां-तलवाड़ा रेल नेटवर्क के विस्तार पर पर लगभग दो सौ करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे व अगले दो माह के भीतर इसकी टैंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकत्तर हिस्से में जमीन अधिग्रहण पूर्ण कर लिया है जबकि पंजाब क्षेत्र में भी जल्द भूमि अधिग्रहण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि दौलतपुर चौक को रेलवे सुविधा से जुड़ जाने के कारण जहां इस क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सामाजिक आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
मनोज सिन्हा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेलवे विकास पर 108 करोड़ रुपए व्यय किए गए तो वहीं वर्तमान मोदी सरकार ने लगभग 385 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
उन्होने रेलवे के विकास में 13 लाख रेलवे कर्मचारियों की भी बहुत बड़ी भूमिका की भी सराहना की।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने रेल विकास की दृष्टि से प्रदेश को हमेशा ठगा है। उन्होने डेरा बाबा रूद्रानंद में रेलवे का हॉल्ट स्टेशन को मंजूरी प्रदान करने की मांग रखी।
रेल नेटवर्क के विस्तार से लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ- अनुराग ठाकुर
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्ष 1992 को शुरू हुए इस रेल नेटवर्क को पूरा होने में 26 साल का लंबा समय लग गया व ा कहा कि जल्द ही शेष बची 29 किलोमीटर तलवाड़ा-मुकेरियां को भी आगामी तीन वर्षों के दौरान रेल नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के रेल नेटवर्क के साथ जुड़ने से चिंतपूर्णी सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दशनार्थ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।
उन्होने रेल मंत्री से अंब अंदौरा को होशियारपुर के साथ जोड़ने ,अंब -अंदौरा रेल लाइन को कांगड़ा तक बढ़ाने व ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए सर्वेक्षण कार्य के बाद बजट का प्रावधान करने की मांग भी रखी। उन्होने कहा कि 20 किलोमीटर भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होने कहा कि लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत से अंब अंदौरा-दौलतपुर चौक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया जाएगा।
(2)