शिमला।अदाणी समूह की कंपनी की ओर से जिला बिलासपुर के बरमाणा और जिला सोलन के दाडला में लगे सीमेंट कारखानों को अचानक बंद कर देने के विरोध में दाडलाघाट में 40 ट्रक आपरेटरों ने सुबह गिरफतारियां दी और अपना विरोध जताया। जबकि आज शाम को आपरेटरों ने दाडला में नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला।40 ट्रक आपरेटरों ने बीते रोज भी यहां पर गिरफतारियां दी थी।दाडला पुलिस ने गिरफतारी के बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन्हें छोड दिया था।
बीती शाम को यहां पर मशाल जलूस भी निकाला गया । दाडलाघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी के खिलाफ नारे गूंजे । आपरेटरों ने मोदी अंधेर है तेरे राज में । अदाणी अंधेर है तेरे राज और सुक्खू अंधेर तेरे राज में जैसे नारे लगाए।
प्रदेश भर के आपरेटरों ने चार फरवरी को प्रदेश भर में चक्का जाम करने का आहवान किया हैं व प्रदेश भर के सभी जिलों जितनी भी ट्रक यूनियनें हैं उन्होंने चक्का जाम में शामिल होने का दावा किया हैं।
तीन फीवरी को सीएम सुक्खू से होगी वार्ता
इससे पहले कल तीन फरवरी को आपरेटरों को सीएम सुक्खू ने एक बार फिर वार्ता के लिए बुलाया हैं। इस वार्ता में अदाणी समूह की कंपनी के प्रतिनिधि होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं हैं। बहरहाल, आज बिलासपुर व दाडलाघाट में ट्रक आपरेटरों ने आपस में विचार विमर्श किया लेकिन मालभाडे दरों को मौजूदा दरों से कम करने पर सहमति नहीं बन रही हैं। ऐसे में कल होने वाली वार्ता में कोई समाधान निकलेगा इस बावत संदेह हैं।
(50)