शिमला। विभिन्न विभागों के बहुत से कर्मचारी व अधिकारी एक ही जगहों पर लंबे समय तक क्यों पोस्टिंग कराना चाहते है इस बावत जानना जरूरी हैं। ये कर्मचारी व अधिकारी एक दो महीने के लिए इधर -उधर पोस्टिंग कराने के बाद दोबारा मुड़ मुड़ कर वहीं आ जाते हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनकी सरकार इस बावत आने वाले समय में फैसला लेगी।
इंदौरा से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन की ओर से पूछे प्रश्न में शाहपुर से कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्न के जवाब में सुक्खू ने यह जवाब दिया।
पठानिया ने पूछा कि उनके हलके में तीन टिप्पर चोरी हो गए व वहां ऐ एएसआइ है जो सभी की जांच करता हैं। उन्होंने जानना चाहा कि कितने कर्मचारी व अधिकारी है जो लंबे अरसे से एक जगह पर है व ये क्यों इतने समय से एक ही जगहों पर जमे पड़े हैं।
इससे पहले मूल प्रश्न मलेंद्र राजन का था कि इंदौरा में ड्रग का धंधा जोरों पर है और इस धंधें में कितने पुलिस कर्मी शामिल हैं। इस प्रश्न का जवाब पहले मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में उदयोग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान दे रहे थे। लेकिन बाद में मुख्यमंत्री सदन में आ गए और उन्होंने कहा कि पुलिस के कर्मी और अधिकारियों की डयूटी रोटेशन के आधार पर लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सदन में यह भी कहा कि ड्रग के मामले को लेकर उनकी केंद्रीय मंत्री से बातचीत हो रही है व वह इस मामले में कड़ाकानून लाने जा रहे हैं।
सदन में प्रश्नकाल में उदयोग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने बताया गया कि पिछली जयराम सरकार के दौरान उदयोगों को लेकर हुई ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत 41 हजार 684 करोड़ का निवेश हुआ हैं व 9366 लोगों को रोजगार मिला । चौहान ने कहा कि यह आप ही ने नहीं किया सभी सरकारों ने ऐसा किया था व सुक्खू सरकार इस दिशा में आगे बढ़ेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस बावत पूरक प्रश्न पूछा था।
उधर ,रेडियोग्राफरों की कमी को पूरा करने के सरकार छह-छह डाक्टरों के बैच में मेडिकल अधिकारियों को छह-छह महीने के रेडियोलॉजी के ब्रिज कोर्स करवा कर इस कमी को पूरा करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने आज प्रश्न काल के दौरान पच्छाद से महिला विधायक रीना कश्यप की ओर से पूछे प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। रीना कश्यप ने पूछा था कि 50 बिस्तरों के सराहां अस्पताल में अल्ट्रा साउंड मशीन नहीं है व मरीजों को अल्ट्रा सांउड कराने के लिए शिमला व सोलन आना पड़ता हैं।
धनीराम शांडिल ने कहा रेडियोलाजिस्ट न होने की वजह से ऐसा हो रहा हैं व ब्रिज कोर्स पूरा करने के बाद जैसे जैसे डाक्टर आएंगे इस यहां पर इस मशीन को लगा दिया जाएगा।
भाजपा विधायक डाक्टर जनक ने पूरक प्रश्न किया कि जिन डाक्टरों को ब्रिज कोर्स कराए जारहे है क्या इसे संबधित एजेंसी से मंजूरी प्राप्त हैं। शांडिल ने जवाब दिया कि उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ी हैं। आपात काल में एक गन्नर चालक का काम भी कर लेता हैं। उन्होंनें कहा कि वह डाक्टरी के पेशे से जुड़े रहे है व जमीनी हकीकत से वाकिफ भी हैं।
(15)