शिमला। प्रदेश विजीलेंस ने जिला सोलन के बददी में महिला थाने की सब इंस्पेक्टर वीनापाल को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ रिफतार किया है। विजीलेंस ने वीना पाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है और उसे कल अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
इस गिरफतारी को डीएसपी विजीलेंस सोलन संतोष कुमार की कमान में गठित विजीलेंस की टीम ने अंजाम दिया है।
किसी महिला ने विजीलेंस को शिकायत दी थी कि सब इंस्पेक्टर वीना पाल उसे अपहरण के एक मामले से बाहर रखने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रही है। अगर वह रिश्वत नहीं देती है तो उसे अपहरण के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
शिकायत् मिलने पर डीएसपी विजीलेंस सोलन संतोष्ज्ञ कुमार ने वीना पाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे आज पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। वीना पाल से पूछताछ की जा रही है व उसके ठिकानों पर भी दबिश दी जा सकती है। डीएसपी
संतोष कुमारने कहा कि उसे कल अदालत मं पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।
(1)