रजनीश शर्मा
हमीरपुर । जिला के पूर्व डीसी व तत्कालीन चयन बोर्ड के चेयरमेन सुरेंद्र मोहन कटवाल की हमीरपुर जेल की रात नींद के इंतजार करते करते बीती । सुप्रीम कोर्ट से भी सेशन कोर्ट हमीरपुर द्वारा दी गयी सजा बरकरार रखने के आदेशों के बाद कटवाल भूमिगत हो गये लेकिन पुलिस उन्हें लगातार तलाश करती रही ।
मंगलवार को विजिलेंस की टीम उन्हें उन से पकड़ कर हमीरपुर कोर्ट ले आई ।
अतिरिक्त सेशन जज हमीरपुर अजय मेहता की अदालत में पेश करने के बाद कटवाल को सजा काटने के लिए कंडा जेल का वारंट तैयार किया गया। मंगलवार की रात कटवाल को हमीरपुर सबजेल में रखा गया। विजिलेंस की टीम देर सायं को उसे दोसड़का स्थित सब जेल हमीरपुर ले गयी और जेल प्रशासन के सपुर्द कर दिया ।
सूत्र बताते हैं कि कटवाल ने करीब नौ बजे मूँगी की दाल व चपाती खाई । बुधवार को हमीरपुर जेल में कटवाल को चाय पिलाई गयी और पुलिस टीम करीब 8:30 बजे एसएम कटवाल को कंडा जेल के लिए ले गयी । करीब एक साल एसएम कटवाल अब कंडा जेल में रहेंगे । यह कहा जा रहा है कि उनकी दया याचिका संभवत: मंजूर हो सकती हैं।
(0)