शिमला। महिलाओं के खिलाफ अपराधों खासकर रेप के मामलों मेंं कांगड़ा, मंडी शिमला व सिरमोर टॉप पर है। जबकि चोरियों में शिमला व मंडी टॉप पर है तो अपहरण में कांगड़ा शिमला पहले व दूसरे नंबर पर है।
विधानसभा में सरकार की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन सालों में कांगड़ा जिला में रेप के 122 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद मंडी में 107 शिमला में 95 और सिरमौर में84 मामले दर्ज किए गए। चंबा व कुल्लू में रेप दके 68-68 मामले दर्ज हुए है। चोरियों में अकेले शिमला में 794 मामले दर्ज हुए जबकि मंडी में 500 मामले दर्ज हुए। तीसरे नंबर पर सोलन रहा जहां पर 463 और कांगड़ा में 378 मामले दर्ज हुए।
अपहरण के मामले में कांगड़ा फिर से टॉप है। कांगड़ा एरिया व आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा जिला है।बीते तीन सालों में कांगड़ा में अपहरण के 146 मामले दर्ज हुए जबकि शिमला में 144 और मंडी में 137 व बिलासपुर में 123 मामले दर्ज हुए हैं।
ट्राइबल जिलों किन्नौर व लाहुल स्पिति जहां पर कम अपराध होते थे अब वहां भी अपराधों में बढ़ोतरी होने लगी है।
(0)