िशमला। प्रदेश की जयराम सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के माैके पर राजधानी में अायोजित राज्य स्तरीय समारोह में दिल्ली से वर्चुअली जुड़ते हुए हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के हाेम स्टे माॅडल काे बेहतर करार देते हुए है कहा िक इस माॅडल काे पूरे देश में अपनाया जाना चािहए। । प्रदेश में 80 हजार के करीब हाेम स्टे है व राज्य में अपनी अाबादी से तीन गुना ज्यादा सैलािनयाें काे ठहराने की क्षमता है।
उन्हाेंने कहा िक अगर सभी राज्य इसी तरह की याेजना काे अपनाते है ताे भारत में इस मामले में िवश्व स्तर की कइ कंपिनयां उभर कर सामने अा जाएगी।राजनाथ िसंह ने तीन साल पूरे करने पर मुख्यमंत्री जयराम काे बधाइ दी व कहा िक सरकार ने इन तीन सालाें में कइ अायाम हािसल िकए है।उन्हाेंने अटल सुरंग काे पूव प्रध्ाानमंत्री अटल िबहारी वाजपेयी की अाेर से प्रदेश्ा के िलए िदया बड़ा ताेहफा करार िदया व कहा िक यह सामिरक नजिरए से भी बेहद महत्वपूण है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा िक सैनिकाें की वन रैंक —वन पैंशन याेजना ाे िकसी भी सरकार ने लागू नहीं िकयाा। लेिकन माेदी सरकार ने सता में अाते ही इस याेजना लागू िकया व वीरभूिम िहमाचल के लाखाें सैिनकाें काे इसका लाभ िमला।
उन्हाेंने कहा िक कांग्रेस नीत केंद्र की यूपीए सरकार िहमाचल काे छाेटे से पहाड़ी राज्य के अलावा कुछ नहीं समझती थी । यूपीए के शासन काल में िहमाचल काे कुल 22 हजार कराेड़ रुपए ही िमले जबिक माेदी सरकार ने िहमाचल काे तीन गुना ज्यादा रकम दी है।
इस माैके पर उन्हाेंने कहा िक माेदी सरकार ने एमएसपी काे समाप्त नहीं िकया है अाैर न ही बावत काेइ इरादा है।सरकार के िलए िकसानाें के िहत सवाेपिर है।
उन्हाेंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क याेजना के तहत िबछाए गए जाल की भी सराहना की अाैर कहा िक मनरेगा के तहत बहुत काम हुअा है।
इस माैके पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का तीन साल का कार्यकाल समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और प्रदेश के हर क्षेत्र के विकास को समर्पित रहा है। इस दौरान राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वाधिक विकसित राज्य बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार को इस अवसर पर बड़ा समारोह आयोजित करने का अवसर नहीं मिला और इस महामारी की मानक संचालन प्रणाली की अनुपालना करते हुए सादगी के साथ समारोह मनाया गया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अगले साल 25 जनवरी को अपने राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ती मनाने जा रहा है जिसे शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश को एनडीआरएफ की एक बटालियन मंजूर करने और वन रैंक—वन पेंशन स्वीकृत करने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली से इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कि राज्य सरकार ने कई योजनाएं आरम्भ की हैं ताकि केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल को 500 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया गया है ताकि धन के अभाव में विकास की गति प्रभावित न हो।
अनुराग ठाकुर ने इस दौरान रक्षा मंत्री को हिमाचली टोपी और शाॅल से सम्मानित किया।
राज्य भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना नेराज्य सरकार के अधिकारियों से सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी इस समारोह को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए आशा जताई कि केन्द्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के प्रयासों से हिमाचलए देश का सर्वाधिक विकसित राज्य बनेगा।
नडडा व शांता नहीं हाे पाए शािमल
जयराम सरकार के तीन साला समाराेह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नडडा अाैर पूव मुख्यमंत्री शांता कुमार शािमल नहीं हाे पाए। ये दाेनाें नेता काेराेना संक्रिमत पाए गए है।
प्रदेश भाजपा सचिव त्रिलोक जम्वाल ने इस अवसर पर राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का सन्देश पढ़कर सुनाया जबिक राज्य भाजपा सचिव कुसुम सदरेट ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का सन्देश पढ़कर सुनाया।
काेराेना संक्रमण की वजह से इस बार सरकार के तीन साल पूरे हाेने के जश्न काे बड़े पैमाने पर नहीं मनाया जा सका। राजधानी के हाेटल पीटरहाफ में पचास के करीब लाेग एकित्रत हुए व बाकी लाेग वचुर्अली जुड़े।
(2)