शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला जिला के रामपुर बुशैहर में आयोजित चार दिवसवीय अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह से पहले झाकड़ी में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा किउनकी सरकार को प्रदेश की बागडोर संभाले अभी 10 महीने का ही कार्यकाल हुआ है और विपक्ष के नेता उनके काम का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अल्पावधि में हिसाब मांगने वालों
को अपने दशकों का हिसाब देना चाहिए। इस अवधि के दौरान जहां जनहित के अनेक फैसले लिए गए हैं वहीं राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टोपी पर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है। टोपी किस रंग की हो इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए क्योंकि टोपी हमारी संस्कृति की पहचान है और वह सभी रंगों का सम्मान करते हैं। इसी प्रकार हिमाचल एक है और उपरी व निचले हिमाचल की बात का कोई महत्व नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नाथपा झाखड़ी की बहुत बड़ी व महत्वपूर्ण परियोजना है व सरकार विस्थापितों की पीड़ा को समझती है और उनकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को इस परियोजना में कुल उत्पादन का एक प्रतिशत हिस्सा प्रदान करने का मामला वर्ष 2011 में भाजपा सरकार ने ही उठाया था और फिर से इस मामले को उठाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने नाथपा झाखड़ी जल विद्युत परियोजना का दौरा भी किया ।
बाद में लवी मेले का समापन करते हुए उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारी समृद्ध परम्पराओं, रीति-रिवाजों और संस्कृति के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि लवी मेला ऐतिहासिक होने के साथ तिब्बत, चीन अन्य देशों के मध्य व्यापारिक मेले के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की समृद्ध संस्कृति के सरंक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये के विकासात्मक कार्यों की घोषणाएं की।
पुरस्कार बांटे
मुख्यमंत्री ने मेले में विभिन्न स्टालों हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पादों के लिए पुरस्कार भी वितरित किए, जिनमें साडाबाई जिला कुल्लू डोलाराम को हस्तशिल्प में पहला पुरस्कार,मस्तराम मंडी को दूसरा, रूद्रमणि करसोग को तीसरा पुरस्कार दिया गया। हथकरघा में सांगला सोनम छेतन को पहला, निचार के यशवन्त नेगी को दूसरा, मणि हैंडलूम को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार विभागीय प्रदर्शनियों में पशुपालन विभाग को पहला, कृषि व बागवानी को संयुक्त रूप से दूसरा, स्वास्थ्य व विद्युत विभाग को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिक सुषमा मुखर्जी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को 51000 रुपए का चेक भेंट किया।
(0)