नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल के चंबा के रणबांकुरे जगदीश चंद को आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पठानकोट एयरबेस में घुस आए आतंकी को मार गिराने के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।इस आतंकी हमले में इसजाबांज सिपाही ने एक आतंकी को मार गिराया था। आतंकियों की ओर से बम फेंके जाने पर इस जाबांज की मौत हो गई थी।लेकिन तब तक बाकी साथी चौकंने हो चुके थे।
हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक भारतीय जगदीश चन्द समेत सभी अन्य शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है, जिन्होंने आतंकवाद से लड़ने तथा बाह्य हमलों को रोकने के लिये अद्वितीय साहस का परिचय दिया है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हिमाचल प्रदेश वीर जवानों की भूमि है और हमें इन पर गर्व है जो हमारी सीमाओं की रक्षा करने के लिये सदैव जागते रहते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सकें।
उन्होंने कहा कि चम्बा के बासा गांव से सम्बन्ध रखने वाले जगदीश चन्द ने बहादुरी का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। वह पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के दौरान निहत्थे थे। उन्होंने एक आतंकी से राईफल छीनकर उसे मौत के घाट उतारकर वीरगति प्राप्त की तथा और नुकसान होने से बचा दिया।। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को गौरव है कि जगदीश चन्द को कीर्ति चक्र प्रदान किया गया है और विशेषकर उसके परिजनों के लिये एक बड़ा सम्मान है।
(0)