शिमला। भारत और चीन के बीच लददाख के गलवान इलाके में चल रहे तनाव व आपसी झड़प के कारण भारतीय सेना के तीन जाबांजों के शहीद हो जाने के बाद प्रदेश सरकार ने चीन से लगते सीमावर्ती जिलों किन्नौर व लाहुल स्पिति के अलावा राज्य की तमाम खुफिश्या एंजेसियों को अलर्ट जारी किया है।
एसपी पुलिस मुख्यालय खुशहाल शर्मा ने कहा कि राज्य पुलिस की ओर से अलर्ट के साथ स्थानीय लोगों व प्रशासन को एडवाइजरी जारी की गई है।
पुलिस मुख्यालय ने इन दोनों जिलों के प्रशासन को तमाम एहतियात बरतने के व स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर तमाम कदम उठने के निर्देश दिए है।इसके अलावा आगामी रणनीति को लेकर खुफिया जानकारी जुटाने व पूरी तरह से चौकस रहने के निर्देश दिए है। चीन के साथ लाहुल
स्पिति व किन्नौर की सीमा पर डटी पैरा मिलिट्री की इकाइयां शपकी दर्रा,किब्बर और कौरिक में सुरक्षा बढ़ा दी है । इसके अलावा प्रशासन को भी हर एहतियात बरतने के आदेश दिए है।
(1)