रजनीश शर्मा
हमीरपुर। यहां की युवा कांग्रेस रैली के बाद कांग्रेस में भड़की कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस एसी विभाग के अध्यक्ष सुरेश कुमार के आरोपों के बाद भड़की कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी प्रोमिला ने दस्तावेजों के साथ जोरदार हमला किया है। उन्होंने दावे से कहा कि कोई उसे कांग्रेस से निष्कासित नहीं कर सकता। प्रोमिला ने कहा कि मैं कांग्रेसी थी, कांग्रेसी हूं, कांग्रेसी ही रहूंगी।
कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी प्रोमिला ने बुधवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता कर प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खु से ही इस्तीफे की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि कुछ पिछलग्गुओं की बातों में आकर सुक्खु मनमानी से पार्टी को हांक रहे हैं। उन्होंने पूछा कि कब उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी हुआ और कब अनुशासन समिति ने उनके कांग्रेस से निष्कासन की अनुशंसा की ।
प्रोमिला ने ईडी से उनकी सम्पत्ति की मांग करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले वे लोग अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा दें। उन्होंने कहा कि लोगों से पैसा उधार लेकर चेक बाउंस के मामलों में कोर्ट से सजा भुगत रहे लोग आज उनकी सम्पत्ति को लेकर आनाप शनाप टिप्पणियां किस मुंह से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की सेवा करना उनका ध्येय रहा है। उनका जीवन गरीब परिवार में बीता और शादी के बाद उनके पति व पिता ने उन्हें जीवन यापन करने योग्य बनाया। उन्होंने न तो किसी से पैसा उधार लिया और न ही खड्डों नालों में खनन कर लोगों की जमीनों को तबाह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एस सी विभाग के अध्यक्ष ने जो भी आरोप उन पर लगाए हैं, वे उनका सबूत दें नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकद्मा कोर्ट में किया जाएगा।
(0)