शिमला। जिला सोलन के अर्की तहसील के चम्यावल गांव के जितेंद्र सिंह के परिजनों ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत सेे मुलाकात कर सउदी अरब में फंसे जितेंद्र सिंह की घर वापसी में मदद करने की गुहार लगाई है।जितेंद्र सिंह के पिता चरण सिंह ने आज राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की व कहा कि जितेंद्र सउदी अरब में 25अक्तूबर 2015 को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था व पिछले छह महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था। जितेंद्र सिंह के पिता ने गवर्नर को बताया कि अस्पताल से उसे छुटटी होने वाली है।
उन्होंने राज्यपाल को बताया कि जितेन्द्र सिंह भारतीय कम्पनी के माध्यम से साऊदी अरब में तैनात था ।निर्धन होने के कारण और वीजा व पासपोर्ट न होने के कारण वे साऊदी अरब में अपने बेटे के साथ रहने में असमर्थ है। यही नहींजितेन्द्र का वीजा व पासपोर्ट भी कम्पनी ने अपने पास रखा हुआ है।
उन्होंने राज्यपाल से आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाने व उनके बेटे को साऊदी अरब से सुरक्षित भारत लाने के प्रबन्ध करने का मामला भारत सरकार से उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने संबंधित कम्पनी से सेवा लाभ व दावे के मामले को सुलझाने का भी आग्रह किया है।
राज्यपाल ने जितेन्द्र सिंह के मामले पर चिंता व्यक्त और चरण सिंह को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को उपयुक्त स्तर पर उठाएंगे।
ग्राम पंचायत चम्यावल के प्रधान परमिन्दर ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
(0)