शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई पर प्रदेश सरकार में कार्यरत एक महिला जूनियर इंजीनियर बहुरंगी चेकदार शर्ट और जींस पहन कर अदालत में पेश हो गई। यही नहीं महिला ने अदालत को बताया कि वो वो अपनी डयूटी भी इसी तरह के कपड़ें पहन कर निभाती हैं।
ये वाक्या जस्टिस त्रिलोक चौहान और जस्टिस अजय मोहन गोयल के सामने पेश आया। इस तरह अदालत के समक्ष पेश होने को लेकर अदालत कड़ा संज्ञान लिया और चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिए कि वो सभी विभागों को निर्देश दें कि अदालत में किस तरह की ड्रेस में पेश होना हैं इस बावत जरूरी निर्देश दें।अदालत ने कहा कि अदालत का डेकरम होता हैं। जजों व मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने को लेकर हाईकोर्ट की ओर से नियम बनाए गए हैं ताकि अदालत का सम्मान व डेकरम बरकरार रहें।
अदालत ओमप्रकाश बनाम हिमाचल सरकार नामक मामले की सुनवाई कर रहे थे। उक्त महिला जेई की ओर से एडवोकेट सीएन सिंह अपीयर हुए थे व ये महिला अभियंता भी अदालत में हाजिर थी।
(0)