शिमला। अगले 48 घंटों तक प्रदेश के सात जिले रेड अलर्ट के साए में आ गए हैं। सभी जिलों को लेकर चेतावनी जारी की गई है कि लोग सुरक्षित स्थानों में रहे और घरों से बाहर सफर पर न निकले।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग व मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के सात जिलों में 204 मिलीमीटर से ज्यादा की बारिश हो सकती हैं। इन जिलों में ऊना,बिलासपुर,हमीरपुर,चंबा,कांगड़ा, कुल्लू और मंडी हैं। विभाग ने कहा कि इन जिलों में अत्यधिक बारिश होने वाली हैं व एहतियात के तौर पर रेडअलर्ट जारी कर दिया हैं। सरकार ने आपदा से जुड़ी तमाम मशीनरी को 24 घंटों पूरी तरह से मुस्तैद रहने के आदेश दिए हैं।
इसके अलावा प्रदेश के तीन जिलों शिमला, सोलन और सिरमौर अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया हैं। कबाइली जिलों किन्नौर व लाहुल स्पिति के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ हैं।
मौसम विभाग ने आज शनिवार को अपने दोपहर के बुलेटिन में यह अलर्ट जारी किए हैं।
आज सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश लगी हुई हैं।
अत्यधिक भारी बारिश होने पर जिला कांगड़ा, ऊना,चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू सिरमौर , सोलन और ऊना में फलैशफलड आने का अंदेशा जता दिया गया हैं। नदी, नालों और बांधों के ऊफान पर रहने की संभवाना हैं।
यही नहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने अत्यधिक बारिश के अलर्ट के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली व पानी की सप्लाई बाधित होने को लेकर लोगों को आगाह किया हैं। इसके अलावा सड़कों के हिस्सों बह जाने और भारी ल्हासे गिरने को लेकर भी आगाह किया गया हैं।
(50)